MP News: शहर के पॉश इलाकों में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के घरों को एसपी गौरव तिवारी ने जेसीबी से जमींदोज करवा दिया. मुख्य आरोपी अकबर घोसी, सट्टा किंग राकेश खंन्नीवाल, नासिर और बालाजी नमकीन के सोहन लाल राठौड़ के घर जेसीबी से कार्रवाई की. सट्टा कारोबार से जुड़े होने के कारण फरियादी सोहनलाल और खन्निवाल के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए.
क्या है मामला
बताया जा रहा है सट्टे के खेल में हफ्ता वसूली के लिए शुक्रवार शाम गोली चली थी. इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. कलेक्टर के आदेश के बाद अपराधियों के मकान और दुकान को जेसीबी से नेस्तनाबूद कर दिया गया. सट्टा चलाने वालों के मकान तोड़े गए. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. जिले में गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश पर शुक्रवार रात को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. मुख्य आरोपी अकबर घोसी के मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया. भाटो का वास स्थित बालाजी नमकीन के सोहनलाल राठौर और सट्टा किंग राकेश खंन्नीवाल के मकान को जेसीबी के पंजों से तोड़ दिया गया. इसके बाद बल ने जेसीबी से एजाज कुरेशी के मकान को तहस नहस किया. रात 11 बजे तक एजाज कुरैशी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई चली. इस दौरान तहसीलदार गोपाल सोनी और नगर निगम अमला मौजूद रहा.
देर रात तक हुई कार्रवाई
शुक्रवार शाम को भाटो के वास में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों के बाद एसपी गौरव तिवारी अपने सिंघम अंदाज में नजर आए. गोलीकांड के पांच घंटों के भीतर गोली चलाने वाले अपराधियों के घर जेसीबी से तोड़ दिए और सट्टा चलाने वालों के अतिक्रमण जमींदोज किए. कार्रवाई के दौरान नगर निगम अमला, एमपीईबी कर्मचारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा. देर रात तक कार्रवाई जारी थी. एसपी गौरव तिवारी पुलिस बल के साथ में इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर इंदरजीत बाकरवाल, सीएसपी हेमंत चौहान सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. एसपी गौरव तिवारी गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त दिखे.
ये भी पढ़ें-