रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में देशभर के पूर्व शराबी इकट्ठा हुए थे. इस जमावड़े में वे शराबी भी शामिल हुए जो कभी चौबीसों घंटे शराब के नशे में डूबे रहते थे. हैरानी की बात ये है कि इन पियक्कड़ों में कोई डॉक्टर था तो कोई इंजीनियर तो कोई पुलिस अधिकारी शामिल था. दरअसल ये पूर्व शराबी रतलाम में आयोजित एल्कोहॉलिक एनॉनिमस के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.


बुरी संगत के चलते बन गए थे शराबी


इन लोगों में से कई ने बताया कि बुरी संगत ने इन्हें शराबी बना दिया था और सिर्फ खास मौकों पर शराब पीने वालों में कई पियक्कड़ बन चुके थे. शराब की लत की वजह से इन लोगों को आर्थिक संकट का सामना तो करना पड़ा ही वहीं इनकी नशे की लत ने घर-परिवार का माहौल भी बिगड़ कर रख दिया. लेकिन फिर अच्छी संगत का साथ मिला और दृढ निश्चय किया तो इन्होंने शराब की लत को मात दे दी.


Madhya Pradesh: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो दिन में दो बाघों की मौत से हड़कंप, बताई ये वजह तो बढ़ाया गया गश्त


देश में एल्कोहॉलिक एनॉनिमस के 1450 से ज्यादा ग्रुप हैं


बता दें कि आज ये पूर्व शराबी अन्य शराबियों की बुरी लत को छुड़वाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. देश में एल्कोहॉलिक एनॉनिमस के 1450 से ज्यादा ग्रुप हैं. ये लोग देशभर में करीब 20 हजार लोगों को शराब छुड़वा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


MP News: नवरात्रि में IRCTC दे रहा है खास सुविधा, रेल यात्रियों को परोस रहा है फलाहारी भोजन