एक्सप्लोरर
Advertisement
MP News: रतलाम में आतंकियों के खुलासे के बाद देशद्रोही गतिविधियों में शामिल लोगों पर नजर रख रही पुलिस
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आतंकियों के खुलासे के बाद अब रतलाम पुलिस ने एक अलग से अभियान चलाया है, जिसमें उन लोगों पर मॉनिटरिंग की जा रही है जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
रतलाम: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने जयपुर (Jaipur) में धमाके की साजिश रचने वाले 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला से विस्फोटक भी बरामद किए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश के रतलाम में एटीएस ने कार्रवाई करते हुए अमीन फावड़ा सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से जब्त किए गए विस्फोटक की एफएसएल रिपोर्ट आना अभी बाकी है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि विस्फोटक अच्छी क्वालिटी का था. इससे नुकसान पहुंचाया जा सकता था.
रतलाम एसपी ने क्या कहा?
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले के खुलासे के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान पुलिस को आगे जांच में भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है. राजस्थान पुलिस ने आरोपियों के रिकॉर्ड और अन्य जानकारी भी मांगी है जिसे मुहैया करा दिया गया है.
देशद्रोहियों के खिलाफ चलाया अभियान
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आतंकियों के खुलासे के बाद अब रतलाम पुलिस ने एक अलग से अभियान चलाया है, जिसमें उन लोगों पर मॉनिटरिंग की जा रही है जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इसके अलावा आतंकी संगठन अल सुफा से संपर्क में रहे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. इस अभियान में डीएसबी ( जिला विशेष शाखा) की टीम को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
आधा दर्जन आतंकी राजस्थान एटीएस के निशाने पर
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अभी राजस्थान पुलिस को आधा दर्जन उन आतंकियों की तलाश है जो घटना के बाद से ही फरार है. उन लोगों की संलिप्तता भी पूरे मामले में सामने आई है. हालांकि अभी राजस्थान एटीएस ने नाम उजागर नहीं किए हैं, लेकिन यह माना जा रहा है कि आरोपियों की तलाश में मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी छापामार कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के बाद अन्य आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद से ही राजस्थान पुलिस रतलाम पुलिस के सहयोग से फरार आतंकियों को खोज रही है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion