MP News: CDS जनरल रावत की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स पहुंचा सलाखों के पीछे
सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
रतलाम: सीडीएस जनरल विपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि आशीष नाम के एक युवक ने रतलाम के माणक चौक थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद शकील कुरेशी शहीद ने जनरल विपिन रावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की. "मेरा भारत महान" नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर जब चैटिंग चेक की गई तो इसमें शिकायत सही पाई गई.
आरोपी के खिलाफ देशद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज
माणक चौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शकील कुरेशी और ग्रुप एडमिन के खिलाफ देशद्रोह, शांति भंग करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मोहम्मद शकील कुरेशी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दूसरी तरफ ग्रुप एडमिन के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. राजौरिया ने बताया कि मोहम्मद शकील कुरैशी ने पकड़े जाने के बाद बहाने बनाए, उसने कहा कि सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट को उसने बिना पढ़े ही फॉरवर्ड कर दिया था. हालांकि पुलिस ने और भी कई सवाल पूछे जिनके जवाब आरोपी के पास नहीं थे.
कश्मीर से जोड़ा हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला
बता दें कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद शकील कुरैशी ने जो पोस्ट डाली थी उसमें कश्मीर का जिक्र भी किया गया था. पोस्ट में लिखा गया था कि कश्मीर में धारा 370 हटाने में सीडीएस जनरल विपिन रावत का विशेष योगदान था. उनकी वजह से 6 माह तक कश्मीर के लोगों को परेशान होना पड़ा और घरों में बंद रहना पड़ा. इसके अलावा अन्य शहीदों को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर- एसपी
रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर यदि कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश व अन्य किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें