MP Weather News: मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है. वहीं एमपी में एक जून से 12 जुलाई तक 6 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. अगर पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे कम 14 फीसदी कम बारिश हुई है जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से  दो प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बारिश शिवपुरी जिले में दर्ज हुई है. यहां पर सामान्य से 127 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अगर कम बारिश की बात की जाए तो रीवा में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है. 


मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद झमाझम बारिश का दौर थोड़ा थमा हुआ है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पार हो चुका है जबकि पूरी मध्य प्रदेश में काफी कम बारिश हुई है. हालांकि आने वाले दिनों में बारिश का आंकड़ा सामान्य के आसपास पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी बारिश होगी. किसानों के मुताबिक बारिश से फिलहाल फसलों पर कोई नुकसान नहीं है.


पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा


पूरी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल, सिंगरौली, मंडला आदि जिलों में सामान्य के आसपास बारिश हुई है. इसके अलावा रीवा में 48 फीसदी कम, सागर में 27 फीसदी कम, सतना में 23 फीसदी कम, सीधी में 39 और बालाघाट में 30 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है. 


पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा


पश्चिम मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, अशोक नगर आदि जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. पश्चिम मध्य प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है इनमें शिवपुरी में 51 फीसदी, रतलाम में पांच प्रतिशत, राजगढ़ में 18 फीसदी, मुरैना में 59 प्रतिशत, ग्वालियर में 82 फीसदी, गुना में 29 प्रतिशत, भोपाल में 24 फीसदी, भिंड में 92 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. 


इसी प्रकार कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें कम बारिश दर्ज की गई है. इनमें नर्मदा पुरम में 51, उज्जैन में 26, बैतूल में 16, झाबुआ में 13, खंडवा में 14, खरगोन में 22, मंदसौर में 29, रायसेन में 26 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें


इंदौर 24 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाकर तोड़ेगा असम का रिकॉर्ड, 50 हजार लोग करेंगे पौधारोपण