MP Corona News: मध्य प्रदेश में छह महीने के बाद सोमवार को 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पिछले साल 15 जून 2021 को सबसे ज्यादा 224 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे. कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी का अंदाजा पिछले एक सप्ताह की रोजाना कोरोना रिपोर्ट को देखकर लगाया जा सकता है. बता दें पिछले 7 दिनों में राज्य में कोरोना के कुल 735 मामले सामने आ चुके हैं. नए संक्रमण में यह उच्च वृद्धि दर केवल पिछले साल अप्रैल के महीने में देखी गई थी जो राज्य में दूसरी कोविड-19 लहर की चरम अवधि थी.
एक्टिव केसज में भी हुई वृद्धि
सक्रिय मामलों की संख्या के साथ भी ऐसा ही है, एक सप्ताह पहले 28 दिसंबर को राज्य में केवल 285 सक्रिय मामले थे. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यह अब 3 जनवरी को बढ़कर 773 पहुंच चुका है.
इंदौर में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
सोमवार को अकेले इंदौर ने 110 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जबकि अन्य सभी जिलों से एकल आंकड़ों में मामले सामने आए हैं. वहीं भोपाल से 54, ग्वालियर से 9, उज्जैन से 8, रीवा जिले से 6, खरगोन और शहडोल जिले में 5-5, जबलपुर, खंडवा और सागर जिले से 4-4 कोरोना के मामले, झाबुआ जिले से 3 मामले, दतिया और रतलाम जिले से 2-2 नए मामले सामने आए हैं. इनके अलावा बुरहानपुर, बड़वानी, दमोह, देवास और सतना जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-
Khandwa News: किसान नेता शिवकुमार कक्काजी की चेतावनी, MSP को लेकर कह दी ये बात