Steno and Assistant Recruitment in Courts: मध्य प्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में आपको नौकरी करने का सुनहरा मौका है. विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई है. भर्ती के लिए आज विज्ञापन जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन जमा करने की तारीख 30 नवंबर, 2021 से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2021 को खत्म होगी. विज्ञापन में जानकारी दी गई है कि भर्ती के लिए दो चरणों में होनेवाली परीक्षा परीक्षा ऑनलाइन होगी. हालांकि, परीक्षा की तिथि का एलान नहीं किया गया है.


मध्य प्रदेश में निकली वैकेंसी



  • कुल पद- 1255

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2- 108

  • वेतनमान- 5200-20200

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 3- 205

  • वेतनमान- 5200-20200

  • कोर्ट मैनेजर स्टाफ- 11 

  • वेतनमान- 5200-20200

  • असिस्टेंट ग्रेड 3- 910

  • वेतनमान- 5200-20200


भर्ती की शर्तें और नियम लागू


भर्ती की तमाम शर्तें और नियम जानने के लिए अभ्यर्थियों को www.mphc.gov.in पर जाने के लिए कहा गया है. अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. विज्ञापन में बताया गया है कि असिस्टेंट ग्रेड 3 (इंग्लिश नोइंग) के 21 पद का भी वेतनमान 5200-20200 होगा. नियुक्तियों के लिए आरक्षण का प्रावधान नियमानुसार लागू है. मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में जीवित पंजीयन अनिवार्य किया गया है. आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थियों को शर्तें और नियम अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी गई है.


Maharashtra News: हिंसा के बाद अमरावती में तीन दिनों के लिए इंटरनेट बंद, BJP के बंद के दौरान दुकानों पर हुआ था पथराव


Rahul Gandhi के 'हिंदू और हिंदुत्व' में अंतर बताने पर बीजेपी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?