Crime News: जबलपुर (Jabalpur) जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के बदमाश बेटे सरताज के खिलाफ जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने रेड कार्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया है. सरताज के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे दो दर्जन संगीन अपराध जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.


ओमती थाने में दर्ज 18 से अधिक मामले


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बेटा मोहम्मद सरताज कई महीनों से दुबई में छिपा हुआ है. नया मोहल्ला निवासी सरताज के खिलाफ सिर्फ ओमती थाने में ही 18 से अधिक आपराधिक प्रकरण, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. इसके साथ ही विजय नगर, हनुमानताल थाने में भी सरताज के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.


सरताज के गुर्गों ने की युवक से मारपीट


26 अगस्त 2021 को अभ्युदय चौबे निवासी सरस्वती कॉलोनी ने विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ सरताज के गुर्गों ने मारपीट की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो केबल टीवी के सेटअप बॉक्स चलाने का काम करता है. घटना वाले दिन जब अपनी कार को जगपाल सिंह गैरेज में सुधरवाने गया तो गैरेज संचालक जगपाल कहने लगा कि ये गाड़ी जो बीएमडबल्यू खड़ी है, रज्जाक पहलवान की है. जिसका कल किसी ने कांच तोड़ दिया है. अभ्युदय ने कहा कि इससे मुझे क्या मतलब, तुम मेरी गाड़ी ठीक से सुधार देना. तभी बाइक पर सवार होकर 10-15 लड़के आए, जो बेशबॉल, लाठी, डंडे लिए हुए थे. उन्होंने मुझे पीटा और कार के कांच तोड़ दिए. मामला थाने पहुंचा तो पता चला कि सरताज के कहने पर मारपीट की गई है.


MP Covid Vaccination: मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को चलाया जाएगा वैक्सीनेशन का महा अभियान, सरकार ने की यह तैयारी


अब्दुल रज्जाक के घर से बरामद हुई ये चीजें


जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के नया मोहल्ला स्थित घर पर दबिश दी, जहां अवैध रूप से पाइप शॉटगन, दुनाली बंदूक, 315 बोर राइफल, 315 बोर स्पोर्टिंग गन, 0.22 राइफल, कारतूस और 15 चाकू जब्त किए गए. पुलिस ने आरोपी अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब्दुल रज्जाक अभी जेल में है, जबकि उसका बेटा सरताज फरार और उसके दुबई में छिपे होने की संभावना है.


पुलिस ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस


पुलिस का कहना है कि सरताज एक गिरोह संचालित करता है और असामाजिक तत्वों से आपराधिक घटनाएं करवाता है. ह गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई में छिपा हुआ है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सरताज के विरुद्ध इंटर पोल दिल्ली को पत्र लिखा था.पत्र पर विचार करते हुए असिस्टेंड डायरेक्टर/एनसीबी द्वारा फरार सरताज को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.


रेड कॉर्नर नोटिस के माध्यम से ऐसे अपराधी जो किसी देश से भागकर गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपे रहते हैं, उन अपराधियों को तलाश करने के लिए दुनियाभर की पुलिस को सचेत किया जाता है.


सीहोर में खराब मौसम के चलते पूर्व सीएम कमलनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग, जयवर्धन और जेपी अग्रवाल भी थे साथ