Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बारिश (Heavi rain) से थोड़ी राहत जरूर मिलने वाली है. हालांकि अभी भी 6 जिले यलो अलर्ट पर रखे गए हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में बाढ़ वाले जिलों में काफी राहत पहुंच जाएगी. मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसके अलावा भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर हादसे भी हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में बाढ़ वाले इलाकों में थोड़ी राहत जरूर पहुंच जाएगी.
किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, नीमच और मंदसौर में कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा शहडोल, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदा पुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर बौछार गिर सकती है.
किन जिलों में हुई है बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के अधिकांश जिलों के साथ-साथ नर्मदा पुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा संभाग के कुछ जिलों में बारिश हुई है.
2 दिनों में बाढ़ से मिल जाएगी राहत
मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, आने वाले 2 दिनों में बारिश से राहत मिलने की पूरी संभावना है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मध्य प्रदेश के आलोट, ताल, जोरा, पिपलोदा, बाजना, बड़ोद, जीरापुर, भानपुरा, शामगढ़, कुंभराज, सुवासरा, नलखेड़ा, खिलचीपुर, आगर, जावद, सुसनेर, बागली गुलाना में हुई है. इन स्थानों पर 16 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है.
रतलाम जिले में जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में पिछले 24 घंटे में जोरदार बारिश हुई है. आलोट में 16, ताल में 14 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. आने वाले 19 और 20 अगस्त को भी बारिश से थोड़ी राहत मिलने की पूरी संभावना है.