Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जुलाई के बाद गुरुवार को पहली बार कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 30 नये मामले सामने आये हैं. जुलाई के बाद एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आये हैं. गुरुवार को राज्य के 23 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इस दिन सबसे ज्यादा 12 मामले इंदौर के हैं. वहीं भोपाल में 11 और उज्जैन, बरवानी और नीमुच में क्रमश दो-दो कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहीं एक मामला बेतुल का भी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 से ज्यादा मामलों में विदेश यात्रा का इतिहास रहा है. विदेश से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाये जाने के 14 मामले इंदौर के हैं वहीं 6 मामले भोपाल के हैं. इसके अलावा ऐसे मामले ग्वालियर, जबलपुर और सिंगरोली से जुड़े हैं. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर मामलों में ओमिक्रोन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंस के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में इंदौर और भोपाल में चार हजार लोगों के विदेश यात्रा का इतिहास रहा है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राज्य में पिछले तीन महीने में कोरोना मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो राज्य में एक सप्ताह में कोरोना के 149 मामले सामने आये हैं. वहीं नवंबर में राज्य में 316 नए केस मामले आये थे. वहीं 31 अक्टूबर तक ये मामले 307 थे. राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 19 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गए 7, 93,581 में से 7, 82, 859 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं.
गुरुवार को 62, 538 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य में पॉजिविटी रेट 0.04 फीसदी है वहीं महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना से 10531 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें