MP Chunav News: मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आरक्षण की घोषणा अब 31 मई को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके पंचायत और नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव को संचालित कराया जाए. जिसके चलते राज्य सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण का फैसला 31 मई को होगा.
लॉटरी निकालकर होगा आरक्षण का एलान
बता दें कि आरक्षण की प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे राजधानी भोपाल के जल और भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी में आयोजित की जाएगी. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सभी जिलों के अंतर्गत एससी, एसटी,ओबीसी, सामान्य और महिला सीटों के लिए लॉटरी निकाल कर आरक्षण दिया जाएगा.
बीजेपी और कांग्रेस लगा रहे अपने दम
मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले की आबादी के हिसाब से आरक्षण तय करने का प्रावधान पंचायत राज संचनालय की ओर से बनाया गया है. मध्य प्रदेश में लगभग 52 जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सीटों का आरक्षण होना है. जिला पंचायत अध्यक्ष का पद पंचायती राज में प्रभावी पद माना जाता है इसीलिए बीजेपी और कांग्रेस के कद्दावर प्रत्याशी इस पद को लेकर अपने-अपने गुणा भाग लगाने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें-
Viral Video : साधु से मारपीट और जटा काटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा