मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी, राजाभोज एयरपोर्ट से 24 घंटे चालू रहेंगी हवाई सेवा
Raja Bhoj Airport Bhopal: मध्य प्रदेश के राजाभोज एयरपोर्ट से अब 24 घंटे विमानों का संचालन होने वाला है. वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानों की नाइट पार्किंग भी हो सकेगी.
MP News: भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 1 अक्टूबर से राजाभोज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ानों का संचालन होगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. इसके साथ ही राजाभोज एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट पार्किंग की सुविधा भी रहेगी. राजाभोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार 1 अक्टूबर से एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा. जिसकी एयरलाइंस कपंनियों को सूचना भेज दी गई है, ताकि विंटर शेड्यूल में नाइट के लिए स्लाट ले सकें.
भोपाल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी घोषित हो चुका है. जहां 24 घंटे उड़ानों के संचालन के लिए प्रबंधन द्वारा तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.
ईमेल के माध्यम से भेजी सूचना
एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनियों को स्लॉट बुक करने के उद्देश्य से ईमेल के जरिए सूचना दी है. इसमें स्टार एयर, फ्लायबिग, एअर इंडिया एक्सप्रेस, एयर विस्तारा, अकासा एयर, स्पाइसजेट, गो इंडिगो, एलायंस एयर, इंडिया वन एयर सहित सभी एयरलाइंस कंपनियों को सूचित किया गया है.
एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की भी सुविधा
राजाभोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार एयरपोर्ट पर उड़ानों की नाइट पार्किंग भी हो सकेगी, इसके लिए विमानन कंपनियों से कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. बता दें राजाभोज एयरपोर्ट पर सुविधा बढ़ाने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयासरत हैं.
आर्थिक वृद्धि को मिलेगा बढ़ावा
डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार राजाभोज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ानों का संचालन होने और डिजी यात्रा सेवाओं की शुरूआत होने यात्री इस ओर आकर्षित होंगे और आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा. मध्य भारत में एक प्रमुख पारगमन केंद्र के रूप में भोपाल की स्थिति इससे मजबूत होगी.
राजाभोज एयरपोर्ट पर अब डिजी सेवा शुरू करने की भी तैयारी है. जो यात्रियों की पहचान वैरिफाई करने के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली उपयोग करती है. अवस्थी के अनुसार इस तकनीक का उद्देश्य पूरी यात्रा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त बनाना है.
यह भी पढ़ें: Raisen Weather: रायसेन में आफत की बारिश! कलेक्ट्रेट परिसर और पॉश कॉलोनियों में भरा पानी, रीछन नदी का दिखा रौद्र रूप