MP Results 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम इस बार काफी रोचक होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद एमपी के कई कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी नप सकते हैं.  विधानसभा चुनाव के दौरान कई आईएएस-आईपीएस अफसर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कमलनाथ ने तो स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि जिन अधिकारियों की शिकायत मिलेगी, उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा.


विधानसभा चुनाव के परिणाम की घड़ी आ चुकी है सुबह 8:00 बजे से मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद फिर अलग-अलग चरण में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का पिटारा खुलेगा. सभी 230 विधानसभा सीटों पर एवं की काउंटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है. जहां पर अधिक मतदान केंद्र है वहां पर अधिक राउंड होंगे, जबकि जहां कम मतदान केंद्र बने हैं, वहां पर काम राउंड में परिणाम आ जाएगा. 


चुनाव नतीजों से पहले एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किया बड़ा फैसला


ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर 11:00 से 12:00 बजे तक काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की और से वेबसाइट के माध्यम से भी चुनावी परिणाम अपडेट किए जाएंगे. इस बार विधानसभा चुनाव में  प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों की कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों से नहीं बनी, जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की अलग-अलग राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है. इसके अलावा सरकार बनने पर लूप लाइन में भेजे जाने का अल्टीमेटम तक दे दिया गया है. 


इनमें मध्य प्रदेश के कई कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी शामिल है. कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक ग्वालियर कलेक्टर, मुरैना एसपी और कलेक्टर, बालाघाट कलेक्टर सहित कई अफसर पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा है, जिन पर कांग्रेस की सरकार बनते ही कुछ ही दिनों में कार्रवाई होगी. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने भी कई कलेक्टर और एसपी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.  बीजेपी की सरकार बनने पर इन अधिकारियों को भी हटाया जा सकता है. 


एमपी में आज शराब की दुकानें पूरी तरह बंद, चेकिंग अभियान
मध्य प्रदेश में आज आबकारी विभाग ने शराब की सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी. मतगणना के पहले मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग ने होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि में बड़ा सर्चिंग अभियान चलाया. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक होटल में बहारी लोगों की जानकारी हासिल की गई है. उज्जैन धार्मिक स्थल है, इसलिए यहां पर कई लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं। इसके बावजूद सभी के बारे में पूरी तरह जानकारी जुटाई गई है. इसी प्रकार का अभियान अगर देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में भी चलाया गया है. यातायात पुलिस द्वारा आज दिनभर वाहनों की चेकिंग भी की जाएगी.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 


*T&C Apply