MP News: मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक ऐसा काम कर दिया है कि उनके सहज और सरल स्वभाव की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर राजस्व मंत्री वर्मा का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चप्पल उतारकर तिरंगे को सलामी देते नजर आ रहे हैं. उनका यह सादगी भरा अंदाज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. 


8 बार के विधायक करण सिंह वर्मा को प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री का दायित्व दिया गया है. राजस्व मंत्री बनने के बाद से ही करण सिंह वर्मा ने अपने तीखे तेवर दिखाएं. राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने समय सीमा निर्धारित कर दी है, जिससे किसानों के राजस्व संबंधी कामकाज आसानी से हो रहे हैं. राजस्व मंत्री के इन कामों की सार्वजनिक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी तारीफ करते हैं. 


सिवनी के हैं जिला प्रभारी मंत्री


राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रदेश सरकार ने सिवनी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है. एक दिन पहले आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए करण सिंह वर्मा सिवनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया साथ ही बरसते पानी में परेड का निरीक्षण भी किया. खास बात यह है कि तिरंगे की सलामी के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपनी चप्पलों को उतारकर सलामी ली. उनका यह सरल अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 
सीएम का संदेश भी पढ़ा
सिवनी के स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व मंत्री करण सिंह वमा्र ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद गिरते पानी में परेड का निरीक्षण किया. मंत्री वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन भी किया. कार्यक्रम के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.


ये भी पढ़ें- MP Rains: लबालब हो गए हैं एमपी के डैम, तीन दिन बाद फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर