MP News: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीमांकन-बंटवारा मामलों में तय की समय सीमा
MP News: राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारी द्वारा किए गए सीमांकन की जांच तहसीलदार अपने स्तर पर से कराएं. सीमांकन में गलती हो, तो संबंधित पटवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) ने सीमांकन, नामांकन और बंटवारा आदि मामालों की तय समय-सीमा निर्धारित कर दी है. मंत्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांतरण प्रकरणों का 30 दिन और आविवादित बंटवारा प्रकरणों को 45 दिन में निपटाएं. इसके साथ ही राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पटवारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए हैं.
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंत्रालय के एनआईसी रूम से राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस दौरान राजस्व मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पीएम किसान योजना में छूटे पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जाए, आम आदमी के साथ न्यायपूर्ण और विनम्र व्यवहार किया जाए. कलेक्टर-कमिश्रर अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और राजस्व महाअभियान की मॉनीटरिंग करें.
सीमांकन, नामांकन और बंटवारा के लिए समय सीमा तय
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए तय सीमा निर्धारित की है. मंत्री वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि नामांतरण प्रकरणों को 30 दिन, आविवादित बंटवारा प्रकरणों को 45 दिन में निपटाएं. मंत्री वर्मा ने सख्त लहजे में हिदायत दी कि सीमांकन, नामांकन और बंटवारा आदि के प्रकरणों का तय समय सीमा में निराकरण नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सीमांकन की तहसीलदार करें जांच
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि सीमांकन का आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित भूमि का सीमांकन करने की कार्रवाई तुरंत की जाए. सीमांकन के समय पड़ोसी किसान को सूचित किया जाए और उनकी उपस्थिति में सीमांकन की कार्रवाई पूरी की जाए. मंत्री वर्मा ने कहा कि पटवारी द्वारा किए गए सीमांकन की जांच तहसीलदार अपने स्तर पर से कराएं. सीमांकन में गलती हो, तो संबंधित पटवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.