MP News: रीवा में डिप्टी रजिस्ट्रार के विदाई समारोह में हंगामा, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने की जूते की माला पहनाने की कोशिश
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार के विदाई समारोह में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने उन्हें जूते की माला पहनाने की कोशिश की. इस घटना को लेकर कुलपति ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
![MP News: रीवा में डिप्टी रजिस्ट्रार के विदाई समारोह में हंगामा, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने की जूते की माला पहनाने की कोशिश Madhya Pradesh Rewa An attempt was made to garland the shoes at the farewell ceremony of the Deputy Registrar ANN MP News: रीवा में डिप्टी रजिस्ट्रार के विदाई समारोह में हंगामा, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने की जूते की माला पहनाने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/78b5ae85e4f9a84ce10e356a9d7ae0a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहिब सिंह को कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ने जूते की माला पहनाने की कोशिश की. यह घटनाक्रम डिप्टी रजिस्ट्रार के सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित विदाई समारोह के बाद हुआ. वहीं इस घटना को लेकर कुलपति ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
डिप्टी रजिस्ट्रार और कर्मचारी यूनियन के बीच लंबे समय से चल रहा है मतभेद
बता दें कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार और कर्मचारी यूनियन के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे. डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहब सिंह दो दशक से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसी बीच कई बार उनकी कर्मचारी संगठनों से ठनी भी लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि उनके विदाई समारोह पर कर्मचारी यूनियन की ओर से उनका इतना बड़ा अपमान किया जाएगा.
विदाई समारोह का कर्मचारी संगठनों ने किया था बहिष्कार
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने उस समय डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहिब सिंह को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की, जब वे विदाई समारोह के बाद कुलपति से मिलने जा रहे थे. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहिब सिंह हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी सेवानिवृत्ति पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने विदाई समारोह आयोजित किया था. इस विदाई समारोह का कर्मचारी संगठनों ने विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया. इसके बाद उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार को जूते की माला पहनाने की कोशिश की.
एक दर्जन कर्मचारियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ मुर्दाबार के नारे लगाए
वहीं जब कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल हाथों में जूते की माला पहनाने के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर आगे बढ़े तो डिप्टी रजिस्ट्रार उनका हाथ पकड़ लिया और धन्यवाद बोल कर आगे चल दिए. इस दौरान लगभग एक दर्जन कर्मचारियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार लाल साहब सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की. इस संबंध में जब उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी उन्हें मामले की पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं. हालांकि सेवानिवृत्ति पर हुए इस घटनाक्रम से मध्य प्रदेश के सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों में चर्चाएं चल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)