MP News: देश में कोरोना का सबसे लंबा इलाज, 8 करोड़ खर्च करने ने बाद भी किसान की मौत, सीएम कर चुके थे सम्मानित
Rewa News: स्ट्रॉबेरी की खेती से सुर्खियों में आए रीवा के धर्मजय सिंह नामक 50 वर्षीय किसान के कोरोना इलाज में अपोलो अस्पताल में लगभग ₹3 लाख प्रतिदिन के हिसाब से खर्च हुए, लेकिन उनकी मौत हो गई.
MP Farmer Died Of Corona: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना संक्रमित किसान को बचाने के लिए उसके परिवार ने 50 एकड़ जमीन बेच दी और ₹3 लाख रोज के हिसाब से विदेशी चिकित्सकों से उपचार भी कराया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. आखिरकार मुख्यमंत्री से सम्मानित किसान धर्मजय सिंह ने दम तोड़ दिया. इस घटना ने एक बार फिर कोरोना की दहशत को बढ़ा दिया है.
सीएम ने किसान धर्मजय सिंह को बताया था मॉडल
बता दें कि कोरोना की भले ही तीसरी लहर शुरू हो गई है लेकिन अभी भी दूसरी लहर के दर्दनाक किस्से सामने आ रहे हैं. स्ट्रॉबेरी की खेती से सुर्खियों में आए रीवा के धर्मजय सिंह नामक 50 वर्षीय किसान को 2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया था. उन्होंने धर्मजय सिंह को मॉडल के रूप में किसानों के सामने पेश करते हुए उनकी तारीफ भी की थी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 अप्रैल 2021 को धर्मजय सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्हें प्रथम दृष्टया उपचार के लिए रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दिन प्रतिदिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई. परिजनों ने गहन उपचार के लिए धर्मजय सिंह को एयरलिफ्ट के जरिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में शिफ्ट करवाया. इस दौरान लंदन के चिकित्सकों की मॉनिटरिंग उनका लगातार इलाज चल रहा था.
अपोलो अस्पताल में प्रतिदिन खर्च हो रहे थे 3 लाख
अपोलो अस्पताल में लगभग ₹3 लाख प्रतिदिन के हिसाब से खर्च हुए. यह उपचार लगातार 250 दिन से अधिक तक चलता रहा. इस दौरान धर्मजय सिंह की पुश्तैनी 50 एकड़ जमीन भी इलाज के खर्च में बिक गई. परिवार के लोगों ने जान बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया लेकिन धर्मजय सिंह की आखिरकार मौत हो गई. पारिवार के मुताबिक धर्मजय सिंह के दोनों फेफड़े शत प्रतिशत संक्रमित हो गए थे. धर्मजय सिंह के शव का अंतिम संस्कार के लिए एयरलिफ्ट के जरिए चेन्नई से रीवा लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
प्रदेश सरकार ने की चार लाख की सहायता
किसान धर्मजय सिंह के उपचार के लिए जहां परिवार वालों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, वहीं सरकार की ओर से भी ₹4 लाख की आर्थिक मदद उपचार के लिए किए जाने की जानकारी मिली है. पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक दूसरी लहर के दौरान धर्मजय सिंह लोगों की मदद के लिए लगातार दौड़ भाग कर रहे थे. इसी दौरान वह भी संक्रमित होकर बीमार हो गए थे.
रीवा में तेजी से बढ़ रहे है संक्रमित
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क कर रहा है लेकिन अभी भी लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही है. कोरोना मरीजों की संख्या रीवा में भी लगातार बढ़ रही है. यहां पर हाल ही में 30 संक्रमित सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
Sehore News: सीहोर में रोजगार मेला में 36 करोड़ 75 लाख लोन मंजूर, MLA सुदेश राय ने कही ये बात
Jabalpur Crime: जबलपुर के पनागर में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, डेढ़ महीने में ऐसी दूसरी घटना