MP News: सलाखों के पीछे पहुंचा देश तोड़ने का बयान देने वाला कव्वाल शरीफ परवाज, जानें पूरा मामला
Rewa News: रीवा पुलिस ने मनगवां में उर्स की कव्वाली के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कव्वाल शरीफ परवाज (Sharif Parwaz) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Madhya Pradesh Rewa Police Arrested Qawwal: रीवा (Rewa) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक कव्वाल को देश की एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने वाली बात कहना भारी पड़ गया. मनगवां में उर्स की कव्वाली के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कव्वाल शरीफ परवाज (Sharif Parwaz) को कानपुर (Kanpur) से गिरफ्तार कर लिया गया है.
रीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के आदेश के बाद रीवा पुलिस की तीन टीमें कव्वाल की खोज में उत्तर प्रदेश गई थीं. एक टीम कानपुर, दूसरी टीम लखनऊ, तीसरी टीम मेरठ में डेरा जमाए हुई थी. इसी बीच रविवार की रात कानपुर देहात से कव्वाल शरीफ परवाज को पकड़ कर रीवा लाया गया, जहां सोमवार को कोर्ट में पेशकर शाम को उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मनगवां कव्वाली में उर्स के प्रोग्राम में यूपी से आए कव्वाल शरीफ परवाज ने भरे मंच से पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर देश के खिलाफ विवादित बातें कही थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कव्वाल ने कही ये बात
वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ बोल रहा है कि, "अगर गरीब नवाज (अजमेर दरगाह) चाह लें ना, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था. ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं. जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा."
साइबर सेल की ली गई मदद
मामले को लेकर थाना प्रभारी डीके दाहिया ने बताया कि, ''28 मार्च को मनगवां उर्स मेले में कव्वाल शरीफ परवाज की तरफ से देश के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद कव्वाल के विरूद्ध थाना मनगवां में मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर कव्वाल शरीफ परवाज को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. साइबर सेल की मदद से उसे पकड़ लिया गया.'' कव्वाल के इस जहरीले वीडियो के वायरल होने को बाद रीवा के कई संगठनों ने प्रशासन से करवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं मिलने वाली लू से राहत, तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार