Bomb in Rewa: रीवा के मनगवां में ओवरब्रिज के नीचे मिला टाइम बम, बरामद हुए नोट में लिखा है सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम
मध्यप्रदेश के रीवा के मनगवां में ओवरब्रिज के नीचे बम मिलने से हड़कंप मच गया है. बम के साथ एक नोट भी मिला है जिस पर सीएम योगी का नाम लिखा हुआ है. ऐसे में इस घटना को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
![Bomb in Rewa: रीवा के मनगवां में ओवरब्रिज के नीचे मिला टाइम बम, बरामद हुए नोट में लिखा है सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम Madhya Pradesh Rewa, time bomb found under over bridge, CM Yogi's name found written in threatening note ANN Bomb in Rewa: रीवा के मनगवां में ओवरब्रिज के नीचे मिला टाइम बम, बरामद हुए नोट में लिखा है सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/317908563968b5990c3872f82397226e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bomb in Rewa: रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब रीवा -प्रयागराज हाईवे पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे दीवार पर चिपका हुआ टाइम बम बरामद हुआ. आसपास से गुजरते लोगों ने एक अजीब सी डिवाइस देखकर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची मनगवां पुलिस ने तस्दीक करने पर पाया कि दीवार से चिपकी हुई डिवाइस टाइम बम है.इस दौरान मौके पर एडिशनल एसपी और पुलिस बल सहित बम स्क्वाड पहुंचा. स्क्वाड के जवानों ने काफी मश्क्कत के बाद बम को डिफ्यूज किया.
बम के साथ अंग्रेजी में लिखा हुआ नोट बरामद हुआ है
वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गौरतलब है कि ब्रिज की दीवार से चिपके बम के साथ अंग्रेजी में लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिखा है और यह भी लिखा हुआ है कि बाकी की जानकारी बोतल के भीतर है. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज के नीचे कोई बॉक्स चिपका हुआ है. हमने तस्दीक की कि वह बम है जिसे बिना देर किये हुए स्क्वाड द्वारा डिफ्यूज किया गया है. दीवार पर जो नोट चिपका मिला है उसकी भी जांच की जा रही है.
घटना को उत्तर प्रदेश चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में गंभीरता से जुटी हुई है. बम को डिफ्यूज करने के बाद बरामद हुए कागज के नोट की जांच भी की जा रही है. गौरतलब है कि ये इलाका यूपी से सटा हुआ है और इस वक्त उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चर्चा है कि किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन? यहां जानें जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)