Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लगातार आसमान से आफत बरस रही है, जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Madhya Pradesh Rain) हुई है. अभी भी बारिश का दौर थमा नहीं है. प्रदेश की शिप्रा, नर्मदा, गंभीर, कालीसिंध, तवा, चंबल सहित अधिकांश नदियां उफान पर हैं. अभी भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. एमपी की नदियों पर बने तमाम डैम के गेट एक के बाद एक खोले जा रहे हैं. मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने कई ऐसी जगहों को चिन्हित किया है जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. 


इन जिलों में हुई भारी बारिश
भारी बारिश वालो इलाकों में (जीरापुर 294 मिमि) राजगढ़, (आलोट 283) रतलाम, (नलखेड़ा 253) आगर मालवा, सीहोर 240,  (खिलचीपुर 238) राजगढ़, (जावरा 237) रतलाम, (शामगढ़ 236) मंदसौर, (गोहरगंज 214) रायसेन, (चाचौड़ा 213) गुना, (बेरसिया 209) भोपाल, (लटेरी 208) विदिशा, (कालापीपल 196) शाजापर, आगर मालवा 190, (बैरागढ़ 177) भोपाल, भोपाल सिटी 171, रायसेन 170, नर्मदा पुरम 154, (मनासा 135) नीमच, उज्जैन 120, (टोंक खुर्द 93) देवास के अलावा कई और इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. 






Ujjain Weather News: भारी बारिश से उज्जैन की सड़कें जलमग्न, शहर के कई इलाकों में आवागमन मुश्किल


सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को अलर्ट रहने को कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्रियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश के कंट्रोल रूम से सभी शहरों पर निगाह रखी जा रही है. जहां भी हालत बिगड़ने की आशंका दिखाई दे रही है वहां पर विशेष दल भी भेजे जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश की वजह से मंगलवार को भी बाजार बंद हैं. 


शिवना नदी का जल पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचा
मंदसौर में लगातार हो रही बारिश की वजह से शिवना नदी भी उफान पर है. शिवना नदी का जल पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर गया है. पशुपतिनाथ भगवान की मूर्ति पूरी तरह जलमग्न हो गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा गांधी सागर डैम के 19 गेट खोल दिए गए हैं. 


Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट