MP Road Accident: ग्वालियर में बस और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, 16 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Gwalior Road Accident: एमपी के ग्वालियर में हजीरा इलाके में मल्लगढ़ा रोड के पास तेज रफ्तार बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं.
Madhya Prdesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) के हजीरा इलाके में मल्लगढ़ा रोड के पास बुधवार (21 फरवरी) की देर रात तेज रफ्तार बस और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 12 मजदूर और चार यात्री शामिल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. घायल लोगों में दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुरैना से यात्रियों से भरी बस ग्वालियर की ओर आ रही थी, जबकि ट्रेन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर मुरैना की ओर जा रहा था. इस बीच मल्लगढ़ा रोड के पास दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए, जिससे बस पलट गई. बस पलटने से हड़कंप मच गया, इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार, पुरानी छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
#WATCH | Madhya Pradesh: 16 people were injured in a collision between a bus and a tractor in the Hazira area of Gwalior. (21.2) pic.twitter.com/QaW8g5vgpt
— ANI (@ANI) February 21, 2024
हादसे में ये लोग हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार कथित रूप से यह हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है. यात्रियों ने बताया कि वह तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहा था. ड्राइवर ने मोड़ पर भी बस धीमी नहीं की, जिसके कारण यह हादसा हुआ. वहीं इस हादसे में हरजू बाथम निवासी झांसी, रामकुमार निवासी ललितपुर, रामकिशन निवासी झांसी, रमादेवी निवासी झांसी, राजकुमारी निवासी झांसी, मूलचंद्र निवासी झांसी, कालीचरण निवासी धर्मपुरा निवाड़ी, गुड्डी देवी निवासी धर्मपुरा, पूजा निवासी झांसी, चंदु उर्फ चंद्रभान निवासी झांसी, दुर्गप्रसाद निवासी झांसी, रोहित निवासी झांसी, प्रदीप गुर्जर, जसवंत, प्रदीप और रणवीर घायल हुए हैं.