Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर में जल्द ही रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होगा. यहां आम शहरी के साथ पर्यटक रोप-वे से सिटी टूर का मजा लेंगे. लगभग दो महीने में इसकी डीपीआर तैयार होने की संभावना हैं. ये दोनों रोव-वे परियोजनाएं जबलपुर में ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को कम करने में उपयोगी साबित होंगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जबलपुर के सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है.


सांसद राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर शहर में दो रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनेंगे. पहला रोप-वे एम्पायर चौक-सदर-कटंगा-रामपुर-साउथ एवेन्यू माल-ग्वारीघाट-नर्मदा मंदिर से नदी के पार गुरुद्वारा तक जाएगा. इसी तरह दूसरा रोप-वे सिविक सेंटर-मालवीय चौक-लॉर्डगंज-बड़ा फुहारा से  बल्देवबाग तक बनेगा. दो महीने में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह रोप-वे सिस्टम शुरू होने से जबलपुर देश के 10 प्रमुख शहरों में से शामिल हो जाएगा.


परियोजना को अंतिम स्वीकृति
उल्लेखनीय है की रिंग रोड के भूमिपूजन के अवसर पर जबलपुर प्रवास दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद राकेश सिंह ने शहर में यातायात के सुधार और पर्यटन की दृष्टि से दो रोप-वे बनाये जाने का आग्रह किया था. उस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसके लिए मौखिक स्वीकृति दी थी और शीघ्र ही इस परियोजना पर अग्रिम कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था. अब इस परियोजना को अंतिम रूप से स्वीकृति दे दी गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में सिर्फ इंदौर-भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. वहीं,जबलपुर को मेट्रो रेल की सौगात नहीं मिली है. 


यहां सिटी बस सर्विस पर शहरी यातायात का पूरा लोड है. माना जा रहा है कि रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होने से जबलपुर में यातायात का दबाव कम होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च 2023 को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान पहले यात्री रोप-वे की आधारशिला रखी थी. 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रोपवे भारत का पहला और दुनिया का तीसरा सार्वजनिक परिवहन रोप-वे होगा. यह वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक चलेगा.


MP Politics: इंदौर में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता, दिग्विजय और कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना