Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इस बार अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. मौसम की बेरुखी ने अब किसान सहित आमजन को परेशानी में डाल दिया है. अच्छी बारिश की कामना के लिए लोग अब भगवान इंद्र को मनाने के जतन करने के साथ ही टोने-टोटकों का दौर शुरु हो गया है. प्रदेश के आम्बुआ गांव में जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर पूरे गांव में घुमाया. वहीं  धार जिले के गांव के पटेल को गधे पर बिठाकर जुलूस निकाला. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि छह सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो जाएगा.


इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई है. एक जून से 2 सितंबर तक प्रदेश में 17 फीसदी कम बारिश हुई है. अब तक 663.4 मिमी पानी गिरा, जबकि बारिश 799.9 होनी थी. प्रदेश के 49 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. गत वर्ष इस अवधि में पूरे प्रदेश भर में 21 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी थी. पानी नहीं गिरने की वजह से अब किसान सहित आमजनों को चिंता सताने लगी है. अच्छी बारिश की कामना के लिए लोग अब तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.


एक्टिव हो रहा नया सिस्टम
वहीं उज्जैन के तराना तहसील में अर्जुन बागरी ने 8 घंटे एक पैर पर खड़े होकर तप साधना की. श्योपुर के सोईकलां गांव में बालिकाओं ने बारिश के लिए मेंंढक और मेंढकी की शादी कराई. बालिकाएं गांव में घर-घर घूमी और गीत गाए. इधर बैतूल से सलकनपुर तक की 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरु हुई है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 4-5 सितंबर तक नया मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो रहा है. सिस्टम के एक्टिव होने के बाद प्रदेश में 6 सितंबर से बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का अनुमान है. 


इधर बारिश के मौसम में गर्मी जैसे हाल हो रहे हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तेज धूप और उमस से लोग बेहाल हैं. शनिवार को भी प्रदेश में 34 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा. वहीं रात के समय भी गर्मी के असर से लोग बेहाल हो रहे हैं. शनिवार को ग्वालियर लगातार पांचवे दिन प्रदेश का सबसे गर्म रहा. शनिवार को ग्वालियर में तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि खजुराहो में 37.4 रहा.


MP Elections: बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा आज, चित्रकूट पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा