Jabalpur News: महिला और किशोरी को बचाने के लिए आरपीएफ के जवानों ने लगाई जान की बाजी, देखें Video
मध्य प्रदेश में अलग अलग दो घटनाओं में आरपीएफ जवानों के फुर्ती के कारण एक महिला और एक किशोरी को बचा लिया गया. दोनों ही घटनाएं स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले दिनों जबलपुर रेल मंडल की दो घटनाओं के बारे में जानकर आप भी रेल सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के प्रति सम्मान से भर जाएंगे. आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान पर खेलकर दो महिला यात्रियों की जान बचाई. दोनों यात्रियों ने चलती ट्रेन से चढ़ने-उतरने के प्रयास में अपनी जान जोखिम में डाल दिया था. दोनों ही घटनाएं स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पिपरिया स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने की महिला की मदद
पिपरिया स्टेशन से एक नवंबर मंगलवार गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट एक्सप्रेस गुजर रही थी. मैहर से पिपरिया के लिए सामान्य श्रेणी की जनरल टिकट नंबर ALA 66040072 के साथ एक महिला यात्रा कर रही थी. वह महिला पिपरिया स्टेशन पर चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में प्लेटफॉर्म पर गिर गई. इससे पहले की वह किसी अनहोनी का शिकार होती स्टेशन ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह हाड़ा ने फुर्ती दिखाते हुए उसे बचा लिया. इस घटना में महिला यात्री ट्रेन और पटरियों के बीच आने से बाल-बाल बच गई. महिला ने पूछताछ में अपना नाम फूलन देवी पटेल पति स्वर्गीय भगवानदीन पटेल (उम्र 45 वर्ष) बताया. महिला ने अपने आप को सकुशल बचाए जाने पर आरपीएफ जवान का आभार जताया. इसके बाद उसे घर के लिए रवाना किया गया.
जबलपुर.रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से बची दो महिला यात्रियों की जान.
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) November 1, 2022
मदनमहल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त युवती का पैर फिसला तो ड्यूटी पर जवान ने बचाई जान.इसी तरह पिपरिया स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिरी महिला की भी जान बचाई.@ABPNews @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/Eear6V4x9E
MP News: उमा भारती के बाद बीजेपी MLA ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, शराब बंदी पर की यह अपील
मदन महल स्टेशन पर आरपीएफ ने नाबालिग किशोरी को बचाया
मदन महल स्टेशन पर इसी प्रकार एक अन्य घटना में 30 अक्टूबर को घटित हुई.मदन महल में प्लेटफॉर्म पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षक गोविंद उप्रेती ड्यूटी पर तैनात थे. नैनपुर-जबलपुर गाड़ी संख्या 05704 मदन महल स्टेशन से सुबह 10:37 बजे प्रस्थान करने लगी. इसी समय एक नाबालिग किशोरी आराधना मरावी (उम्र 16 वर्ष) ने चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास किया. वह अपने पिता भगवानी सिंह मरावी के साथ नैनपुर से जबलपुर की यात्रा कर रही थी और मदन महल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर दोनों गाड़ी से उतरे थे.पुनः गाड़ी चलने पर किशोरी चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरने लगी. आरक्षक गोविंद उप्रेती ने दौड़ कर किशोरी को ट्रेन और पटरियों के बीच गिरने से बचाया.