Ujjain News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 4 दिनों तक उज्जैन (Ujjain News) में रहेंगे. वह शनिवार को उज्जैन पहुंचेंगे और सोमवार को यहां से रवाना होंगे. इस दौरान संघ प्रमुख के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाले हैं, जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक भी शामिल है. इसके वह अलावा विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
संघ के महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी दी कि कि शनिवार शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत उज्जैन आएंगे. वह यहां इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरेंगे. इस दौरान संघ प्रमुख के अलग-अलग कार्यक्रम रहेंगे. वह प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें संघ के वार्षिक कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा संगठन के काम और उसके भविष्य पर भी मंथन होगा. उन्होंने बताया कि संघ द्वारा संगठन का विस्तार और शाखा को लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी.
इसके साथ ही सरसंघचालक 22 फरवरी को चिंतामण क्षेत्र में बनाए गए विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. इसे विद्या भारती मालवा कार्यालय का नाम दिया गया है जबकि भवन की पहचान विक्रमादित्य भवन के रूप में होगी.
संघ का गढ़ रहा है उज्जैन
संघ प्रमुख मोहन भागवत लगातार उज्जैन आते रहे हैं. वह सिंहस्थ महापर्व के दौरान भी उज्जैन आए थे. संघ प्रमुख का उज्जैन से काफी लगाव है. इसके अलावा उज्जैन संघ का गढ़ माना जाता है. विद्या भारती द्वारा प्रदेश भर में शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल संचालित किए जाते हैं. इसका प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में बनाया गया है. संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उज्जैन पूरे प्रदेश का हृदय स्थल है. यहां पर सभी लोग आते रहते हैं इसलिए प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में बनाया गया है.
उधर उज्जैन एसपी सत्येंद कुमार शुक्ल ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन की जानकारी मिली है. उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
खबर का असर: छात्र को छात्रा बनाने वाले हेडमास्टर पर प्राथमिकी दर्ज, BSEB के निर्देश कार्रवाई
UP Election 2022: करहल में CM योगी आदित्यनाथ बोले- राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा, 2023 में हो जाएगा तैयार