Madhya Pradesh Stone Pelting in Dalit Marriage Procession: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में एक सप्ताह में दूसरी बार दलित (Dalit) की बारात पर पथराव (Stone Pelting) की घटना हुई है. पहले पिपलिया कलां में दबंगो ने दलितों पर कहर ढाया था. अब बीती रात धर्म विशेष के लोगों ने राजगढ़ जिले के जीरापुर माताजी मोहल्ले में दलित दूल्हे की बारात पर हमला बोल दिया. दबंगों ने बैंड और ढोल बंद करवाने को लेकर मारपीट करते हुए जमकर पथराव भी किया. पथराव में दलित समाज के 4 बाराती बुरी तरह घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही जीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया हैं, वहीं 2 अन्य के नाम भी शामिल किए गए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


ढोल और बैंड बन्द करवा दिए गए
थाना प्रभारी प्रभात गौड़ से मिली जानकारी अनुसार जीरापुर के माताजी मोहल्ले में रहने वाले मदनलाल मालवीय की बेटी अंजू की शादी थी. मंगलवार को आगर जिले के सुसनेर से दूल्हा लक्की चौहान की बारात जीरापुर आई थी. जहां रात्रि 12 बजे के लगभग घोड़ी पर सवार दूल्हा और बारात का जुलूस निकल रहा था. मदनलाल मालवीय का परिवार बारात के स्वागत में घर के बाहर खड़ा था. घर से बारात कुछ ही दूरी पर थी जहां बाराती डांस कर रहे थे. इसी दौरान जब बारात माताजी मोहल्ले में स्थित मस्जिद के सामने से निकली तो कुछ लोगों ने बारात के ढोल और बैंड बन्द करवा दिए. लोगों का कहना था कि मज्जिद के आगे बैंड ओर ढोल को बजाने नहीं दिया जाता है.




फरार हुए आरोपी 
बैंड और ढोल के साथ बरात माताजी मन्दिर के सामने पहुंची जहा ढोल बजाने पर विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए ढोल वाले युवक की पिटाई कर दी, उसके बाद हंगामा हो गया. एक धर्म विशेष के कुछ उपद्रवियों ने बारात कर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जीरापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हंगामे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. 


बिना खाना खाए भागे मेहमान
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 6 लोगों पर नामजद मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 लोगों के नाम और बढ़ाए गए हैं. पथराव और हंगामे ने मदनलाल मालवीय के घर की खुशियां खराब कर दी. शादी में आए मेहमान बिना खाना खाए भाग निकले, जिससे खाना खराब हो गया. चंद लोगो के साथ मदनलाल ने अपनी बेटी की शादी की.


ये भी पढ़ें:


Durg: करोड़ों रुपए लेने के बाद दहेज मामले में हुआ समझौता, फिर लड़की पक्ष ने कर डाला ये कांड


Chhattisgarh में सुलग रही है सिलगेर आंदोलन की आग, न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर जुटे हजारों लोग