मध्य प्रदेश की हाईटेक सिटी इंदौर अब मुंबई की तर्ज पर 24 घंटे खुली रहेगी. जिसका सीधा मतलब है कि मिनी मुंबई यानी इंदौर अब मुंबई की तर्ज पर कदमताल मिलाने को तैयार है. इंदौर में आज से 11.45 किलोमीटर का क्षेत्र 24 घंटे खुला रहेगा.


दरअसल 24 घंटे खुलने का मतलब और मकसद एक ही है कि औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही स्टार्ट अप को बढ़ावा दिया जाए. इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश के लिहाज से एक नवाचार हो रहा है जिसका पहला कदम मां अहिल्या की नगरी इंदौर पर रखा जा रहा है.


बता दें कि हाल ही में हाल ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टार्ट अप प्रतिनिधियों सहित उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से बात कर एक निर्णय लिया था कि इंदौर का बीआरटीएस कॉरिडोर 24 घंटे चालू रहना चाहिए जिसके बाद सीएम ने कुछ शर्तों पर सहमति देते हुए निर्देश दिए थे कि जल्द ही नए कांसेप्ट को अमलीजामा पहनाया जाए.


इधर, सीएम के निर्देश के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर साफ कर दिया कि आज से इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों तरफ के हिस्से 24 घंटे खुले रहेंगे. कलेक्टर के आदेश के तहत निरंजनपुर चौराहा से राजीव गांधी चौराहा तक 11.45 किलोमीटर लंबी एवं 60 मीटर चौड़े बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों और सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों जैसे औद्योगिक/व्यवसायिक/कार्यालय/विभिन्न प्रकार की सेवाएं/शैक्षणिक/लॉजिस्टिक/खानपान के रेस्टोरेंट एवं होटल आदि सभी संस्थानों को संपूर्ण रात्रि अर्थात 24 घंटे सातों दिन संचालन की सशर्त खुल सकते हैं.


नए आदेश के तहत मिनी मुंबई अब मुंबई की राह पर चल पड़ा है और यहां महिलाकर्मियों की सुरक्षा, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, स्वास्थ्य सुविधाओं के पालन सहित अन्य जरूरी नियमों का पालन करना हर व्यवसायी को जरूरी होगा.


फिलहाल, पहले चरण की सफलता के परिणाम देखने के बाद प्रशासन शहर के अन्य क्षेत्रों को खोलने पर भी विचार करेगा. वहीं इस नवाचार के बाद मध्यप्रदेश में इंदौर पहला शहर होगा जहां 24*7 का फंडा लागू होगा.


इसे भी पढ़ें:


Indore Crime: बोरे में बंद लाश की हुई पहचान, मृतक के भाई ने पत्नी और उसके भंजा पर लगाया हत्या का आरोप


Khandwa Road Accident: खंडवा से इंदौर आ रही यात्री बस भूतिया नदी में गिरी, 2 लोगों की मौत 20 से ज्यादा घायल