MP News: अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड, सागर की महार रेजिमेंट में 567 अग्निवीर हुए ट्रेंड
Agniveer Recruitment: अधिकारी इंद्र दीप भल्ला ने परेड के दौरान परेड कमांडर तथा सभी युवा अग्निवीरों द्वारा प्रस्तुत अव्वल दर्जे की ड्रिल, उच्च स्तर का टर्नआउट, तथा अनुशासन की जमकर प्रशंसा की.
![MP News: अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड, सागर की महार रेजिमेंट में 567 अग्निवीर हुए ट्रेंड Madhya Pradesh Sagar Agniveer Training 567 agniveers took oath of protecting nation ann MP News: अग्निवीरों की पहली पासिंग आउट परेड, सागर की महार रेजिमेंट में 567 अग्निवीर हुए ट्रेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/09/8a08960a8705fa4a2f1e3dbda315a8a0168888367543476_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sagar Agniveer Training: महार रेजिमेंट सेंटर सागर में अग्निवीरों के पहले बेच के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. यह आयोजन अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. 31 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग अलग इकाईयों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए शामिल होगा. कुल 567 अग्निवीर महार रेजिमेंट के प्रसिद्ध अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड के द्वार से सफलतापूर्वक गुजरे. इस भव्य परेड की समीक्षा ब्रिगेडियर इन्द्रदीप सिंह भल्ला, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र के द्वारा की गई.
युवा अग्नि वीरों की तारीफ
परेड की समीक्षा के दौरान समीक्षा अधिकारी इंद्र दीप भल्ला ने परेड के दौरान परेड कमांडर तथा सभी युवा अग्निवीरों द्वारा प्रस्तुत अव्वल दर्जे की ड्रिल, उच्च स्तर का टर्नआउट, तथा अनुशासन की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने युवा अग्निवीरों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महार रेजिमेंट के सभी अनुदेशक तथा स्टाफ की सराहना की.
पुरुस्कार से किया गया सम्मानित
कई अग्निवीरों के माता-पिता भी केंद्र की इस पासिंग आउट परेड मे शामिल हुए और उन्हें अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व था. परेड के दौरान समीक्षा अधिकारी के द्वारा अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. पहली पासिंग आउट परेड भारतीय सेना में चल रही अग्निपथ योजना में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम है.
श्रेष्ठ काम करने वाले अग्निवीरों को मिले
मेडल परेड के दौरान समीक्षा अधिकारी के द्वारा अग्निवीरों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. पहली पासिंग आउट परेड भारतीय सेना में चल रही अग्निपथ योजना में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम है.
सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)