CM Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले के केसली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने बसा गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान गांव में गीत गा रही आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने ताल से ताल मिलाई. इसके अलावा सीएम ने नगड़िया भी बजाई. सीएम की नगड़िया पे महिलाएं भी झूमती करती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बूथ विस्तारक योजना को लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी जनसंपर्क अभियान के तहत वे रविवार को बसा गांव पहुंचे थे. जहां बैठक में शामिल होने के बाद जब गांव में निकले तो गीत गा रही महिलाओं के बीच पहुंच गए. महिलाओं के बीच में बैठकर उन्होंने गीत सुने है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सीएम के वीडियो वायरल हो रहे हैं. सीएम ने यहां महिलाओं के साथ नगड़िया भी बजाई जिसके बाद महिलाएं भी झुमती नजर आईं. वहीं सागर में आजीविका मिशन के तहत हुए कार्यक्रम में पहुंच कर महिलाओं को संबोधित किया.
लॉकडाउन पर क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है. सागर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं लगेगा. इसको लेकर सागर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि लोगों का काम धंधा चलता रहे इसके लिए लॉकडाउन नहीं लगाया. लेकिन लोग सतर्कता बनाए रखें और सावधानी बरतें. बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसंपर्क के दौरान सागर जिले के केसली ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य वाले बसा गांव पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़े और हकीकत में फर्क, जानकर चौंक जाएंगे आप