सागर: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में नकली सेंधा नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सागर की खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Security Department) की टीम ने सोमवार को नकली सेंधा नमक (Rock Salt) बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. टीम ने मौके से 2 टन (2000 किलोग्राम) से अधिक नकली सेंधा नमक बरामद किया है. फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

 

आयोडीन नमक से फैक्ट्री में नकली सेंधा नमक तैयार किया जा रहा था

वहीं इस मामले में खाद्य विभाग ने बताया कि, तिलकगंज स्थित एक फैक्ट्री में आयोडीन नमक से सेंधा नमक बनाए जाने की सूचना मिली थी. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने टीम के साथ फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की.जहां आयोडीन नमक से नकली सेंधा नमक तैयार होते हुए मिला.उन्होंने कार्रवाई करते हुए नकली सेंधा नमक जब्त कर लिया है.

 


 

नकली सेंधा नमक को बकायदा पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था

वहीं नकली सेंधा नमक बना रही फैक्ट्री के मनोज सिंघई ने पूछताछ में बताया कि आयोडीन नमक लाकर उसे बारीक पीसकर सेंधा नमक तैयार कर रहे थे. नकली सेंधा नमक को पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. इसके लिए बाकायदा पैकिंग मशीन भी लगाई गई थी.


 

खाद्य विभाग ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मामल दर्ज किया
गौरतलब है कि 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. हिन्दू धर्मावलंबियों का यह देवी पूजा का प्रमुख त्योहार है. लोग 9 दिन के व्रत में फलाहार के साथ सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करते है. इन दिनों सेंधा नमक की मांग काफी बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाने के लिए मनोज सिंघई ने यह फैक्टरी बना रखी थी. खाद्य विभाग ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके सैम्पल जांच के लिए भेज दिया है.

 

ये भी पढ़ें-