MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के छोटे से कस्बे खुरई ने कमाल कर दिया है. फ्री-वाई सेवा और अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला खुरई देश का पहला कस्बा बन गया है. माना जा रहा है कि इस सुविधा से खुरई के लोगों को पढ़ाई-लिखाई से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी. एक छोटे से कस्बे की इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.


यहां बताते चले कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार (22 अगस्त) को खुरई नगर में फ्री-वाई फाई सेवा का शुभारंभ किया. इसकी शुरुआत के साथ फ्री-वाई सेवा और अनलिमिटेड इंटरनेट उपलब्ध कराने वाला खुरई देश का पहला शहर बन गया है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के परसा चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन होते हुए गुरुकुल तक जियो नेटवर्क की सेवा के छह एज वाई फाई राउटर का बटन दबा कर शुभारंभ किया.



एक सप्ताह के भीतर जुड़ जाएगासेवा से
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह के मंच से सबके मोबाइल फोन ओपन कराए और पासवर्ड बता कर वाई-फाई सेवा से सबको जोड़ दिया. बताया गया है कि अभी छह स्कूल इस नेटवर्क का हिस्सा हैं. योजना के मुताबिक एक सप्ताह तक प्रतिदिन फ्री वाई फाई सेवा का विस्तार होता रहेगा. एक सप्ताह के भीतर पूरे नगर पालिका का भौगोलिक क्षेत्र इस फ्री इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएगा. मंत्री ने बताया कि यह इंटरनेट सेवा 5जी स्तर की हाई स्पीड सेवा होगी. मंत्री सिंह ने कहा कि अब अपनी खुरई का कोई गरीब, युवा, विद्यार्थी इंटरनेट के अभाव का सामना नहीं करेगा. 


यहां के शरबती गेहूं को बेहद पसंद करते हैं लोग
मंत्री सिंह ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को 10 हजार की कीमत का मोबाइल फोन खरीदने के लिए 5 हजार रुपए देने की घोषणा भी की. उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रीन खुरई, क्लीन खुरई और वाई-फाई फ्री खुरई के नारे का महत्व भी समझाया. दरअसल, सागर जिले के खुरई कस्बे की प्रसिद्ध अपने शरबती गेहूं के कारण पूरे देश में है. यहां के शरबती गेहूं की ग्राहक आईटीसी और ब्रिटानिया जैसी बड़ी बिस्किट मैन्युफैक्चरर कंपनी अभी है. इसके अलावा आम लोग भी खुरई के शरबती गेहूं की मीठी एवं मुलायम रोटियां बेहद पसंद करते हैं.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Mission Live: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए दुआओं का दौर जारी, वैज्ञानिकों पर दिग्विजय सिंह के बयान पर सियासत तेज