(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किराए के कमरे में रहने वाले साहिल ने KBC में जीते एक करोड़ रुपये, पिता करते हैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
Kaun Banega Crorepati 2021: साहिल आदित्य अहिरावर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. वे किराए के कमरे में रहते हैं जिसका आकार महज 10 बाई 11 फीट है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के साहिल आदित्य अहिरवार ने कौन बनेगा करोड़पति में धूम मचा दिया. केबीसी में उन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. शो में 1 करोड़ जीतने वाले साहिल आदित्य अहिरवार के जीवन में भारी उतार-चढ़ाव आए उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा है.
साहिल छतरपुर जिले से करीब 60 किमी दूर लवकुश नगर में माता-पिता और भाई के साथ रहते हैं. उनके किराये के कमरे का आकार महज 10 बाई 11 फीट है. उनके पिता का नाम बाबू अहिरवार है. बाबू परिवार पालने के लिए नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड हैं. मां सरोज गृहिणी हैं. साहिल का छोटा भाई पारस अभी पढ़ाई कर रहा है. केबीसी में जाने के लिए साहिल लंबे समय से कोशिश कर रहे थे. फ़िलहाल वो मध्य प्रदेश के सागर में एक कमरा किराए पर लेकर सागर विश्वविध्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं.
साहिल के पिता से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि मैं दिन-रात इसलिए मेहनत कर रहा हूं, ताकि मेरे बच्चे सपनों को पूरा करें. मैं मजदूरी और गार्ड की नौकरी कर परिवार पाल रहा हूं. मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे मेरी उम्मीदों के मुताबिक ही कर रहे हैं. मुझे अपने बेटे साहिल पर गर्व है.
साहिल की मां बेहद खुश है. मां कहती है कि उन्हें ऐसा लगता था कि उनका बेटा एक दिन जरूर बेहतरीन करेगा. उसे अमिताभ बच्चन से मिलने की तमन्ना थी. उसे हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने देखकर अपनी खुशी छुपा नहीं पाई. बेटा अभी सागर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. इसके साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी कर रहा है. मां का कहना है कि बेटा हमारे सपने को जरूर पूरा करेगा.
बेंगलुरू-दिल्ली की फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में उतारा गया विमान, नहीं बच सकी जान
छत्तीसगढ़ः नॉनवेज खाने के बाद आईटीबीपी के 26 जवान बीमार, अस्पताल में भर्ती