(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: गुरुशरण महाराज को मंत्री हरदीप डंग के समर्थकों से मिली जान से मारने की धमकी, संत ने लगाए थे ये आरोप
MP BJP News : मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गौ तस्करी का आरोप लगाने वाले गुरुशरण महाराज को धमकी मिलनी शुरु हो गई है. बीजेपी ने मामले में सफाई देते हुए कहा उन्हें बेवजह के आरोपों में घसीटा जा रहा है.
Mandsaur: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur District) के सुवासरा सीट से विधायक और शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan) में मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) पर गुरुशरण महाराज (Gurusharan Maharaj) ने गौ तस्करों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है. गुरुशरण महाराज के इस आरोप से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है. गौ तस्करी को संरक्षण देने वाले आरोपों के बाद गोशरण महाराज महाराज ने मंत्री हरदीप सिंह डंग समर्थकों पर धमकी देने का आरोप लगाया है.
मंदसौर जिले में पिछले दिनों धर्म सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई साधु- संतों ने हिस्सा लिया. इस धर्म सभा के दौरान गुरुशरण महाराज ने शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री के संरक्षण में गौ तस्कर फल फूल रहे हैं. उन्होंने यह तक आरोप लगाया कि कुछ समय पहले जब गौ तस्कर पकड़े गए थे तो उनके पास से मंत्री की चिट्ठी भी मिली थी.
मंत्री के समर्थकों से मिल रही जान से मारने की धमकी- जयवर्धन सिंह
गुरुशरण महाराज के इस आरोप के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गई. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह ने पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री हरदीप सिंह डंग पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अब गौ तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले संत गुरुशरण महाराज ने मंत्री समर्थकों द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे आज भी अपने बयान पर अडिग हैं.
गौमाता को लेकर संवेदनशील है मंत्री- बीजेपी
बीजेपी के मंदसौर जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के मुताबिक मंत्री हरदीप सिंह डंग काफी सरल सहज और गौ माता के भक्त हैं. उन्होंने गौशाला और गौ माता के लिए काफी कुछ काम किए है. जब भी गौ माता का विषय आता है, मंत्री हरदीप सिंह डंग संवेदनशील हो जाते हैं. संत गुरुशरण महाराज के आरोपों को लेकर नानालाल अटोलिया ने कहा कि यह सरासर गलत है. इसके अलावा धमकी के मामले में भी उन्होंने कहा कि मंत्री हरदीप सिंह डंग का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: प्रहलाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने वाली खबर निकली फेक न्यूज, नेताओं की बधाई के बाद दी ये सफाई