Sanchi Milk Price Hike: महंगाई की मार! सांची दूध ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम, जानें एमपी में कितनी हुई कीमत
Sanchi Milk Price Hike: सांची दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद सांची फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपये हो गए हैं. नई कीमत बुधवार से लागू है.
MP Sanchi Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हर रोज किसी ने किसी चीज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने दूध के रेट में इजाफा कर आम आदमी को महंगाई का झटका दिया था. वहीं अब मध्य प्रदेश में सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है. सांची दूध की कीमत में अब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जो 17 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं.
गौरतलब है कि सांची देवास सहित कुछ जिलों में ब्रांडेड दूध का सबसे बड़ा विक्रेता है और इसकी कीमत में बढ़ोतरी का असर लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. सांची दुग्ध संघ के मोती पटेल ने कहा कि हमने 17 जुलाई से सभी वैरिएंट के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इनमें सांची काउ मिल्क (पाश्चुराइज्ड मिल्क), सांची शक्ति, (पाश्चुराइज्ड मिल्क), सांची गोल्ड मिल्क, गोल्ड पाश्चुरीकृत दूध (फुल क्रीम दूध) शामि है.
इसके अलावा सांची टी स्पेशल दूध (पाश्चुरीकृत होमोजेनाइज्ड दूध), सांची स्मार्ट दूध (पाश्चुरीकृत, डबल टोन्ड होमोजेनाइज्ड दूध) सांची ताजा दूध (पाश्चुरीकृत, होमोजेनाइज्ड दूध) और फ्लेवर्ड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें सांची का चाय स्पेशल दूध 50 रुपये लीटर से बढ़कर 52 रुपये लीटर हो गया है. सांची टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपये हो गए हैं.
इन जिलों पर पड़ेगा असर
गौरतलब है कि इंदौर संभाग और देवास जिले के सभी नौ जिलों में प्रतिदिन 2.70 लाख लीटर से अधिक दूध की खपत होती है. इसमें से शहर में रोज 1.35 लाख प्रति लीटर दूध की खपत होती है. वहीं सांची दूध की कीमत इसलिए बढ़ाई गई है, क्योंकि हमने पिछले पांच महीनों में इसके उत्पादकों से दूध की खरीद मूल्य 680 रुपये प्रति वसा से बढ़ाकर 770 प्रति वसा कर दिया है.