मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से एमपीपीएससी के कुल 283 पदों पर भर्ती होगी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत नोटिस जारी किया गया है. आवेदन करने और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आपको एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mppsc.nic.in


जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के सभी चरणों को पार कर लेंगे उनका सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत समय-समय पर अपडेट्स जारी होते रहेंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 जनवरी 2022 से और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 फरवरी 2022. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.


आयु सीमा –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री लेना जरूरी है. इसके साथ ही उसकी आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी. हालांकि इस परीक्षा के लिए कई सारे शारीरिक मापदंड भी हैं जिन्हें कैंडिडेट को पूरा करना है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख लें.


महत्वपूर्ण तारीखें –


विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख – 22 दिसंबर 2021


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 जनवरी 2022


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 09 फरवरी 2022


ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की तारीख – 15 जनवरी 2022


ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की अंतिम तारीख – 11 फरवरी 2022


एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – 15 अप्रैल 2022


परीक्षा आयोजन की तारीख – 24 अप्रैल 2022


अन्य जरूरी जानकारियां –


आवेदन करते समय एक वैलिड आईडी और फोन नंबर जरूर उपलब्ध कराएं. इसी पर आपको परीक्षा के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में सूचना दी जाएगी. आधिकारिक नोटिस में आप हर विषय की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में Civil Judge के 123 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


UPTET 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का शेड्यूल, परीक्षा तारीख से लेकर एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख तक, जानें सब कुछ