MP News: बाघ के शिकार मामले में 28 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, चीन में छुपा है मुख्य आरोपी
Madhya Pradesh: टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्य प्रदेश के इंचार्ज के अनुसार मुख्य आरोपी की रेड कार्नर नोटिस की अवधि बढ़ाकर 2026 तक कर दी गई है. इसके अलावा बाकी 4 शिकारी सिक्किम में बताए जा रहे हैं.
![MP News: बाघ के शिकार मामले में 28 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, चीन में छुपा है मुख्य आरोपी Madhya Pradesh Satpura Tiger Reserve Court sentenced jail 28 in tiger hunting case Red corner notice ANN MP News: बाघ के शिकार मामले में 28 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, चीन में छुपा है मुख्य आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/09ae5b903710b2f499a2102d90334d681671693771364486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: सतपुड़ा टाईगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में साल 2015 में हुए बाघ के शिकार मामले (Tiger Hunting Case) के शेष आरोपी चीन और सिक्किम में छिपे हुए हैं, जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी चीन में है. उसकी प्रेमिका सिक्किम में है. प्रेमिका लानछू गपा यानचेन की मोबाईल कॉल डिटेल से ही पता चला था कि मुख्य आरोपी चीन में है. बता दें कि एसटीआर में बाघ के शिकार मामले में मंगलवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को सात-सात साल की सजा व दस-दस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. मामले में 36 आरोपी बनाए गए थे.
मामला 13 जुलाई 2015 का है. इस दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महावत मनीराम और गन्नूलाल गश्ती कर रहे थे. गश्ती के दौरान इन्होंने आठ-दस व्यक्तियों को वन परिक्षेत्र कामती के जंगल में प्रवेश करते देखा. गश्ती कर रहे दोनों सदस्यों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकले थे. हालांकि वहां से बाघ की खाल सहित शिकार के अन्य सामान बरामद हुए थे.
रेड कार्नर नोटिस अवधि बढ़ी
बाघ शिकार के मामले का मुख्य आरोपी चीन में है. उसे पकड़ने के लिए सतपुड़ा टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने इंटरपोल से मदद मांगी है. टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्य प्रदेश के इंचार्ज राजू सिंह राजपूत के अनुसार मुख्य आरोपी की रेड कार्नर नोटिस की अवधि बढ़ाकर साल 2026 तक कर दी गई है. इसके अलावा बाकी चार शिकारी सिक्किम में बताए जा रहे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए साल 2018 से लेकर 2020 के बीच तीन बार कोशिश की जा चुकी है.
मामले में बनाए थे 36 आरोपी
इस मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने 36 आरोपी बनाए थे. इस मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रितु वर्मा कटारिया ने 28 आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा व दस-दस हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है, जबकि इन आरोपियों में से तस्कर जेट तमांग सहित पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें आरोपियों की मौत हो चुकी है.
अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से जुड़े थे तार
आरोपियों के तार अंतर्राष्ट्रीय तस्कर जेट तमांग से जुड़े थे. ये बाघ के शिकार के बाद उसकी खाल और अंगों के व्यापार के लिए पैसों के लालच में परिवहन करते रहे. इटारसी के आरोपी शेख चाऊम और शेख यूनिस, बकरे की खाल का व्यापार करते थे.
Madhya Pradesh के इस जिले में सड़क पर घूमते नजर आए 'यमराज', लोगों से की यह अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)