MP Scholarship 2022: मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप 2022 के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें अन्य अहम जानकारियां
Madhya Pradesh Scholarship 2022: मध्य प्रदेश के नौंवी से ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए जारी हुई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तारीख. इस तारीख को होगी प्रवेश परीक्षा.
मध्य प्रदेश के स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए सरकार द्वारा चलाई गई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख से लेकर प्रवेश परीक्षा तक की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इकोनॉमिकली पुअर कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए इस स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन लिंक 03 जनवरी 2022 के दिन खोला जाएगा. इस तारीख से स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होगा जिसकी आयोजन तारीख भी घोषित कर दी गई है. इस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2022 के दिन किया जाएगा.
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप को पाने की सभी योग्यताएं पूरी करते हों तो आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद एमपी गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mponline.gov.in
कौन है योग्य –
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कैंडिडेट के 9वीं एवं 11वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत और 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. यह छात्रवृति सरकारी स्कूल के नियमित स्टूडेंट्स, गवर्नमेंट स्कूल के स्टूडेंट्स और लोकल बॉडीज के लिए है. इसके साथ ही जरूरी है कि इनके अभिभावकों की कुल आय साल के डेढ़ लाख से ज्यादा न हो.
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत स्टूडेंट्स को हर साल 12,000 रुपए प्रति स्टूडेंट दिए जाते हैं. ये सुविधा क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए है. आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
परीक्षा विवरण –
परीक्षा हिंदी या इंग्लिश भाषा में होगी. परीक्षा में सातवीं और आठवीं स्तर के सामान्य प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10.45 से 12.30 तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 12.30 से 2.15 तक चलेगी. परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी. इस दौरान कुल 90 अंकों के 90 प्रश्न ही हल करने होंगे. ये भी याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: