मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है. इस संबंध में बोर्ड ने ट्वीट करके परीक्षा शुरू और खत्म होने की तारीखों का खुलासा किया है. एमपीबीएसई के अनुसार एमपी बोर्ड क्लास दस और बारह के एग्जाम 12 फरवरी 2022 से आयोजित होंगे.
बोर्ड ने ये भी साफ किया कि दसवीं और बारहवीं के थ्योरी के पेपर 20 मार्च 2022 तक चलेंगे. जबकि इन्हीं दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 31 मार्च 2022 तक पूरे हो जाएंगे.
क्या कहा बोर्ड ने –
मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर करते हुए कहा कि, ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए 10वीं, 12वीं की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा, डिप्लोमा इन प्री-वोकेशनल स्कूल एजुकेशन (DPSE) और फिजिकल एजुकेशन ट्रेनिंग लेटर 12 फरवरी 2022 से आयोजित किया जाएगा.’
पहले रिवाइज हो चुकी है मार्किंग स्कीम –
एमपीबीएसई पहले भी क्लास दसवीं और बारहवीं की मार्किंग स्कीम रिवाइज कर चुका है. ये मार्किंग स्कीम दसवीं और बारहवीं की साल 2022 की थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम्स की है. नई स्कीम के मुताबिक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी एग्जाम्स में 80 अंक थ्योरी विषय के होंगे और बाकी के 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर दिए जाएंगे.
वे सब्जेक्ट्स जिनमें प्रैक्टिकल कंपोनेंट ज्यादा है उनमें 70 अंक थ्योरी के होंगे और 30 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे. ऐसा नियम क्लास 12वीं के लिए है.
क्लास 10 और 12 दोनों की थ्योरी परीक्षा में 40 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. जबकि बाकी 40 प्रतिशत सब्जेक्टिव और 20 प्रतिशत प्रश्न एनालिटिकल टाइप के होंगे.
यह भी पढ़ें: