MP Schools Re-opening: घटते कोरोना केसेस के बीच क्या खुल जाएंगे एमपी के स्कूल? जानिए क्या है सरकार की योजना
Madhya Pradesh School Re-opening Decision: मध्य प्रदेश के स्कूलों को खोले जाने पर सरकार जल्द फैसला लेगी. विशेषज्ञों की सलाह और कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए होगा निर्णय.
कोरोना के केसेस कम होने के कारण अब देशभर के राज्यों में स्कूल खोले जाने का फैसला लिया जा रहा है. जहां कुछ राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कुछ अभी भी ऑनलाइन क्लासेस ही चला रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के स्कूलों को दोबारा खोले जाने की चर्चा जोरों पर है. इस बारे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि एमपी के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला विशेषज्ञों की सलाह और कोविड की स्थिति का आंकलन करने के बाद होगा.
बता दें एमपी में 31 जनवरी तक कोविड के कारण स्कूल बंद किए गए थे. इस बीच अब स्कूल खुलेंगे या ऑनलाइन क्लासेस ही चलेंगी सभी को इस फैसले का इंतजार है.
कम हुए हैं कोविड केस –
इस बारे में चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोविड केसेस में कमी आई है और स्कूल खोले जाने का निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह से ही लिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर क्या निर्णय हो रहा है, इसे देखकर भी एमपी में स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा सकता है.
पूरी तरह विचार-विमर्श के बाद ही खुलेंगे स्कूल –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोविड -19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि, यहां कोविड केसेस के मामले कम हो रहे हैं. प्रमुख शहरों में भी मरीज कम हैं और अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या में भी कमी आई है.
फिर भी राज्य में स्कूल खोले जाने का फैसला दूसरे राज्यों की कोविड स्थिति को देखते हुए और विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करने के बाद ही लिया जाएगा. हर पहलू पर विचार करने के बाद स्कूल खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: