MP Schools Reopening: मध्य प्रदेश में आज से पूरी क्षमता से खुले सभी स्कूल, हॉस्टल और आवासीय विद्यालयों में भी आ सकेंगे छात्र
MP Schools Reopening: मध्य प्रदेश के सभी क्लासेस के स्कूल पूरी क्षमता के साथ आज से खोले गए हैं. यहां के हॉस्टल में भी छात्रों को आने की अनुमति दे दी गई हैं. जानें अन्य डिटेल.
MP schools reopened from today with full capacity: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना केसेस में गिरावट आने के बाद यहां कोरोना पाबंदियों में काफी ढील दी गई है. इसी के तहत एमपी के स्कूल (MP School Reopening) भी पूरी क्षमता के साथ आज से खोल दिए गए हैं. पहले लागू हुआ पचास फीसद क्षमता के साथ क्लास संचालन का नियम अब खत्म कर दिया गया है. अब क्लास एक से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं 100 फीसदी क्षमता के साथ खोली जा सकती हैं. इसी के साथ रेजिडेंशियल स्कूल, हॉस्टल्स वगैरह भी पूरी तरह खोल दिए गए हैं.
जानें क्या घोषणा की सरकार ने –
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा विभाग ने (State Education Department) कोविड गाइडलाइंस को रिवाइज कर दिया है और नये ऑर्डर प्रेषित किए हैं. इसी के तहत काम करते हुए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (School Education Department) ने निर्देश जारी किए हैं. इस बारे में ट्वीट करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि, ‘कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों का संचालन पूर्ण उपस्थिति के साथ किया जायेगा’.
इन नियमों का रखा जाएगा ध्यान –
मध्य प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और आवासीय विद्यालय आदि खोल दिए गए हैं पर सभी के लिए कोविड गाइडलाइंस का पालन भी अनिवार्य किया गया है. छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखना जरूरी है. सभी को हर समय मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और सैनिटाइजर का उपयोग भी करना है. स्कूलों को इस बात के सख्त निर्देश हैं कि वे सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन ठीक से कराएं.
यह भी पढ़ें: