MP News: स्कूलों के सिलेबस में भगवान 'राम' को शामिल करने पर बोले जीतू पटवारी, 'वो तो ठीक है लेकिन...'
MP Politics News: मध्य प्रदेश के स्कूलों में भगवान राम और कृष्ण के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया दी है और पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया है.
MP Politics: मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में भगवान राम (Lord Ram) और कृष्ण (Lord Krishna) को शामिल किया जाएगा और बच्चों को उनके बारे में पढ़ाया जाएगा. सीएम मोहन यादव ने उच्च शिक्षा और धार्मिक विभाग की घोषणा के बाद कांग्रेस की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''राम और कृष्ण को पढ़ाना अच्छी बात है लेकिन पेपर लीक करना पाप है पाप से तो बचें.''
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, ''बचपन से राम और कृष्ण के बारे में परिवार पढ़ाता है. प्यार और मोहब्बत के बारे में पढ़ाता है. हर पिता चाहता है कि उसका बच्चा अच्छा इंसान बने. कोई नहीं चाहता कि खराब बने.''
पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर हुए जीतू पटवारी
पटवारी ने आगे कहा, ''ईश्वर सद्बुद्धि दें अच्छी बात है लेकिन पेपर लीक होता है तो जो बच्चा पढ़कर एग्जाम देता है उसका भविष्य खराब होता है. यह जिम्मेदारी सरकार की ही तो है. क्या कारण है कि 40 घपले और घोटाले बीजेपी की सरकार में हो गए. उसका कारण क्या है. राम-कृष्ण पढ़ाना अच्छी बात है लेकिन पेपर लीक करना पाप है, पाप से तो बचें.''
#WATCH | Bhopal: On reports that Madhya Pradesh schools to teach about Lord Ram and Lord Krishna in their academic curriculum, Madhya Pradesh Congress President Jitendra Patwari says, "The future of students gets affected due to paper leaks... What are the reasons behind… pic.twitter.com/RqMXOlmDdX
— ANI (@ANI) June 22, 2024
बता दें कि इन दिनों देशभर में स्टूडेंट्स नीट परीक्षा के पेपर लीक होने और नतीजों में अनियमितता की खबरों से नाराजगी हैं. इसके अलावा यूजीसी-नेट की परीक्षा आयोजित करने के अगले दिन रद्द किए जाने से भी छात्रों में रोष है. जिसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. वहीं, मध्य प्रदेश के शैक्षिक पाठ्यक्रम की बात करें तो सीएम मोहन यादव ने की घोषणा के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी विस्तृत जानकारी दी है.
छात्रों को दी जाएगी यह जानकारी
अधिकारी का कहना है कि छात्रों को भगवान राम और कृष्ण के बारे में पढ़ाया जाएगा ताकि छात्र उनसे प्रेरित हो सकें. राज्य में राम वन गमन पथ और कृष्ण गमन पथ बन रहा है. ऐसे में भगवान राम और कृष्ण का मध्य प्रदेश से क्या रिश्ता है इस बारे में भी पढ़ाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सिर्फ 30 रुपये में बस-पास बनाकर महीने भर कॉलेज जा सकेंगे स्टूडेंट्स, MP के इस कॉलेज के लिए सुविधा