(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sehore News: Anupamaa सीरियल की 'पाखी' के साथ पहुंची सीहोर, डांस की दुनिया से अभिनय में आने पर कही ये बात
Anupamaa Serial: इन दिनों देश में अनुपमा (Anupamaa) नामक सीरियल बहुत पसंद किया जा रहा है. जिसकी नायिका अनुपमा और बेटी पाखी (Pakhi) बुधवार को सीहोर (Sehore) के मोगरा ग्राम पहुंचीं.
MP News: इन दिनों देश में अनुपमा (Anupamaa) नामक सीरियल बहुत पसंद किया जा रहा है. अनुपमा महिलाओं का सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाला धारावाहिक बन चुका है. अनुपमा महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है. जिसकी नायिका अनुपमा है. जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. उनके साथ ही उनकी बेटी पाखी (Pakhi) को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. पाखी का किरदान निभा रही मुस्कार बामने को काफी पसंद किया जा रहा है.
क्या बोली पाखी
पाखी बुधवार को सीहोर (Sehore) के ग्राम मोगरा राम पहुंची. जहां उन्होंने खेत घूमे और गांव की गलियां देखी. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से विशेष बात की. जब उनसे पूछा गया कि यहां कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि मजा आ गया. मुंबई के फ्लेट में घुटन होती है. जबकि यहां कितना खुला-खुला और हरियाली है. मुस्कान बामने ग्राम मोगरा राम अपने मित्र अमित से मिलने आई थीं. अमित भी मुंबई में थियेटर और सिल्वर स्क्रीन पर काम कर चुके हैं. दरअसल, मुस्कान इटारसी की रहने वाली हैं और वे अपने घर इटारसी से मुंबई लौट रही थीं. जिसकी सूचना अमित को भी थी. अमित से मिलने वो उनके गांव पहुंची. उनके साथ उनके चाचा राज बामने भी थे. राज ने मुंबई में अमित की बहुत मदद की थी.
क्या बोली मुस्कान बामने
मुस्कान बामने ने बताया कि वो डांसर बनना चाहती थीं. जिसके लिए वो क्लासेस भी लेती थीं और प्रोग्राम भी करती थी. जब वो 12 साल की थीं, तब मुंबई वो रोकन कपूर के यहां एक प्रोग्राम में गई थीं. जहां उन्होंने डांस प्रस्तुती दी थी. तब लोगों ने डांस की तारीख तो की ही साथ ही उनसे कहा कि आप एक्टिंग क्यों नहीं करतीं. इसके बाद बाद मौके भी मिले और उन्होंने अभिनय भी किया. सबसे पहले उन्होंने ट्रुथ एनकाउंटर नामक एक शार्ट फिल्म में काम किया था. जिसे फिल्म फेस्टीवस में दिखाया गया और फिल्म को अवार्ड भी मिले. इसके बाद कई फिल्मों और सिरीयल में काम किया. वर्तमान में वो अनुपमा सीरियल में ही काम कर रही हैं. साथ ही कई विज्ञापन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे मजा आ गया. आगे भी आने की कोशिश करूंगी. साथ ही मुझे पता चला है कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बहुत काम किया जा रहा है. मेरी भी मध्य प्रदेश में काम करने की इच्छा है. साथ ही सीहोर में यदि काम करने का मौका मिला तो जरूर करूंगी.
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine War: पटना में पैदा हुए, अब हैं पुतिन की पार्टी में MLA, जानें कौन हैं अभय कुमार सिंह?