Asha Usha and Asha Sahyogini Stike: शनिवार को श्रृंखला बनाकर शोषण के खिलाफ आशा, उषा और आशा सहयोगीनियों के संयुक्त मोर्चा सीटू एकता यूनियन ने डाक घर पहुंचकर पत्र प्रेषित किया. उन्होंने ये पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी और मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य को प्रेषित किया. जिस के बाद सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर आशा, उषा और आशा सहयोगीनियों के द्वारा शोषण के खिलाफ लडने का संकल्प लिया गया. मिशन संचालक के निर्णय के आधार पर वेतन वृद्धि की मांग कर रही हैं. आशा को 10 हजार पर्यवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन निश्चित प्रोत्सहन राशि दिए जाने की मांग आशा, उषा और आशा सहयोगीनियों के द्वारा की गई हैं.



अल्प वेतन में जीने को विवश
महासचिव ममता राठौर एवं शुकुन पाटिल ने बताया कि आशा, उषा और आशा सहयोगीनियों केन्द्र सरकार द्वारा दिये जा रहे दो हजार रुपए के अल्प वेतन में अपनी जिन्दगी चलाने के लिये विवश है. अन्य राज्य सरकार अपनी ओर से आशा एवं पर्यवेक्षकों को अतिरिक्त वेतन देकर उन्हें राहत पहुंचा रही है. लेकिन प्रदेश सरकार आशाओं को अपनी ओर से कुछ भी नहीं दे रही है. प्रदेश को आशा एवं सहयोगी अपनी दयनीय स्थिति राहत पाने के लिए राज्य सरकार से अतिरिक्त वेतन की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है. कई बार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन प्रमुख सचित्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वित्तमंत्री, मध्य प्रदेश शासन सहित कई मंत्रियों, विधायकों, सांसदों को व्यक्तिगत एवं जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिये गए. 

आश्वासन के बाद भी नहीं मिली राशि
स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ओर से आशा को 10,000 रुपये एवं सहयोगियों को 15,000 रुपये की निश्चित राशि एक रुप में दिये जाने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे हैं. इसके बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने जुलाई 2021 को यह आश्वासन दिया था. लेकिन वेतन वृद्धि नहीं की गई. प्रदर्शन में सुनीता राठौर, मनीषा मेहरा, शिप्रा सरिया, लता मीना, सुनिता माली, यशोदा मेहरा, अनिता सल्लाम, सुखवती वर्मा, किरण केथले, माया, आशा, सुषमा, आशा, रेवा मेहरा, तीजा उइके, सरोज राठौर, अन्तिम पंवार, शकुन पाटिक सुलोचना, गायत्री भल्लारी, मीरा कुमरे, पिंकी बारेला, सुषमा शाह आदि शामिल रही. 


ये भी पढ़ें-


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में छात्र छात्राओं के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पंजीकरण की प्रक्रिया


Madhya Pradesh News: इंदौर में नए साल पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, लापरवाही बरत रहे लोग