Madhya Pradesh News: केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व से चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब प्रदेश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को तोमर से बहुत उम्मीद जगी है. विधानसभा चुनाव की मंशा रखने वाले नेता अब केन्द्रीय मंत्री तोमर से उम्मीद लगाए बैठे हैं.


दो दिन पहले सीहोर विधानसभा के बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर से मिले और कहा कि सीहोर विधानसभा में जसपाल सिंह अरोड़ा को बीजेपी प्रत्याशी बनाया जाए, जिस पर संयोजक तोमर ने कहा कि जसपाल सिंह अरोड़ा को सभी जानते हैं चिंता मत करो.


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3-4 महीने का समय ही शेष बचा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है.


संयोजक बनने के बाद से ही तोमर प्रदेश भर में तेजी से सक्रिय हो गए हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर को रुठे हुए नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का आपसी तालमेल का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर है. टॉस्क मिलने के बाद से तोमर अपनी जिम्मेदारियों में जुट गए हैं.


चुनाव समिति संयोजक तोमर ने रुठे नेताओं को मनाने की शुरुआत बुंदेलखंड से की है. तोमर यहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद राजपूत के निवास पर पहुंचे. बीते दिनों बुंदेलखंड के तीनों मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान की चर्चाएं मध्य प्रदेश की सियासत में जमकर गूंजी थी.


अब तोमर से सभी को उम्मीद


इधर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक बन जाने के बाद से प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले नेताओं की तोमर से खासी उम्मीदें बढ़ गई है. दो दिन पहले ही सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कई बीजेपी नेता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा को इस बार सीहोर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की बात रखी.


बीजेपी नेताओं की बात सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यही कहा कि चिंता मत करो, जसपाल को सभी जानते हैं. नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दिया गया यह आश्वासन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


सीहोर की चारों सीट बीजेपी


सीहोर जिला मुख्यालय शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. वर्तमान में सीहोर विधानसभा की चारों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बुदनी से स्वयं शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं, जबकि इछावर से करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय और आष्टा से रघुनाथ सिंह मालवीय विधायक हैं. बीजेपी की मंशा है कि 2018 की भांति 2023 में भी सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर फिर से बीजेपी का ही कब्जा हो इसलिए यहां पार्टी फूक फूंककर कदम रखने के मूड में है. कुल मिलाकर सीहोर विधानसभा में जिताऊ नेताओं को ही पार्टी प्रत्याशी बनाएगी.


इसे भी पढ़ें: Bhopal News: मध्य प्रदेश के इछावर विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, भीम आर्मी पहुंची थाने