सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा होली और रंगपंचमी त्यौहार के मद्देनजर जिले के समस्त थानों को अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिशा निर्देश के बीच सख्त कार्रवाई गई. एस.डी.ओ.पी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक विकास खींची अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे हैं.


होली पर बुदनी पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा की शराब जब्त की


गौरतलब है कि विकास खींची के नेतृत्व मे पिछले 2 माह में बुधनी पुलिस ने सैकड़ों लीटर शराब जब्त कर कई शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामले दर्ज किये है. बुधनी पुलिस ने शुक्रवार होली के दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुऐ 8 ढाबों से 1 लाख 8 हजार 820 रूपये की शराब जब्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.


Happy Holi 2022: सीहोर में सबसे पहले शोकाकुल परिवार के यहां पड़ता है रंग, सौ साल पुरानी है ये परंपरा


इन ढाबों से बरामद की गई अवैध शराब



  • शिशांक वंशज पिता धनराज वंशज निवासी आमगांव नरसिंहपुर के बुधनी स्थित आजाद ढाबा  से 74305 रूपये कीमत की कुल 77.45 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

  • त्रिलोक सैनी पिता स्व. विजय सैनी निवासी होशंगाबाद के अमन ढाबा छैघरा बुधनी से कुल 3750 रूपये कीमत की 18 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त कई गई.

  • यशवंत मालवीय पिता स्व. जमनाप्रसाद मालवीय निवासी न्यू कालोनी बुधनी के मालवीय ढाबा से कुल 5395 रूपये कीमत की 33 क्वार्टर अंग्रेजी शराब व 18 बीयर बरामद की गई है.

  • मुकेश यादव पिता कुन्दनलाल निवासी छैघरा बुदनी के यादव ढाबा छेघरा से कुल 1080 रूपये कीमत की 18 क्वार्टर देसी प्लेन शराब जब्त की गई है.  

  • शाहिद खान पिता सरवर खान निवासी वार्ड क्रमांक 06 बुधनी के दीवान ढाबा पीलीकरार से कुल 1300 रूपये कीमत की  20 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

  • विरेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी पीलीकरार के 54 ढाबा से कुल 6040 रूपये कीमत की 20 बाटल बीयर और 20 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

  • हरिओम पांचाल पिता बाबूलाल निवासी वार्ड क्रमांक 08 न्यू कालोनी बुधनी के अपना भोजनालय से कुल 2050 रूपये की 19 क्वार्टर और 02 बीयर जब्त की गई है.

  • प्रकाश जाटव पिता लीलाधर जाटव निवासी माना बुधनी के साईनाथ ढाबा पीलीकरार से कुल 14900 रूपये कीमत की 115 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.


पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप


पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई की वजह से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें


 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक