MP News: भारत सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कायाकल्प अवार्ड 2022-2023 की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने की. जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं कायाकल्प अवार्ड के लिए चिन्हित की गई है. केन्द्र तथा राज्य शासन के संयुक्त दल द्वारा किए गए मूल्यांकन में जिला चिकित्सालय सीहोर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर को प्रदेश में दूसरा स्थान तथा पीएचसी वीरपुरडेम को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण मामले में भी सीहोर जिला बीते दो महीने से टॉप पर आ रहा है. 


कायाकल्प अवार्ड के तहत जिला चिकित्सालय को 20 लाख रुपए तथा सीएचसी जावर को 10 लाख तथा पीएचसी वीरपुर डेम को 2 लाख रुपए अवार्ड के रूप में प्राप्त होंगे. कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सक्रिय योगदान से जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं ने आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हमेशा यह प्रयास होना चाहिए कि बेहतर से बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मरीजों और उनके परिजनों को प्रदान कर सकें. 


अवार्ड के लिए की गई थी व्यापक तैयारियां


कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के दिशा.निर्देशन में जिले की कायाकल्प टीम द्वारा संस्था प्रभारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अवार्ड के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी. प्रशिक्षण के पश्चात चिकित्सकों सहित समस्त स्वास्थ्य अमले को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं तथा कायाकल्प की नियमित मॉनिटरिंग की गई, जहां कमियां थी उसे तुरंत ठीक किया गया. इन सब के परिणामस्वरूप केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा किए गए मूल्यांकन के दौरान जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.


इन आठ बिंदुओं पर किया गया मूल्यांकन
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए आठ बिंदुओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल मूल्यांकन किया गया. दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई-सुरक्षा, स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया गया.


इन संस्थाओं का अवार्ड के लिए चयन


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिले की चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं में जिला चिकित्सालय सीहोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सीएचसी इछावर, सीएचसी दोराहा, सीएचसी बिलकिसगंज, सिविल अस्पताल आष्टा, सीएचसी रेहटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुरडेम, पीएचसी शाहगंज, पीएचसी दिवडिय़ा, पीएचसी कोठरी, पीएचसी अमलाहा, पीएचसी चकल्दी, भाऊखेड़ी, नीनोर, मरदानपुर, इटावा.इटारसी, बमूलिया, अहमदपुर, सिद्दीकगंज, रामनगर, बाईबोड़ी, मैना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर शामिल है.


इन सभी चयनित संस्थाओं को कायाकल्प अभियान के अंतर्गत अवार्ड प्रदान किया जाएगा. जिला चिकित्सालय को 20 लाख रुपए, जावर को 10 लाख रुपए सीएचसी इछावर एवं दोराहा को 1.1 लाख रुपए एवं शेष चयिनत संस्थाओं को 50.50 हजार रुपए की राशि अवार्ड के रूप में प्राप्त होगी.


ये भी पढ़ें: MP News: मुस्लिम युवक से मारपीट मामले में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, ट्वीट कर सीएम शिवराज से पूछा ये सवाल