Sehore News: बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, लोगों को दिया ये संदेश
MP News: सीहोर जिले के दौरे पर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कचरा गाड़ी में कचरा डालकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने नागरिकों को बुधनी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की.
CM Shivraj Singh Chouhan: सीहोर (Sehore) जिले के दौरे पर गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कचरा गाड़ी में कचरा डालकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने नागरिकों को बुधनी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. सीएम ने बुधनी (Budhni) नगर भ्रमण पर निकले सीएम शिवराज नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनाए गए पार्क का निरीक्षण किया.
किन कामों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी के गौरव दिवस के अवसर पर 59 करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. सीएम ने बुधनी नगर के 44 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बने सीवरेज सिस्टम का लोकार्पण के अलावा आठ लाख 56 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक आठ की सीसी रोड का लोकार्पण किया. इसके अलावा प्रज्वल बुधनी योजन योजना के अंतर्गत बुधनी नगर के चार करोड़ 84 लाख रुपए की लागत के पांच स्वागत द्वारों का भूमि पूजन, बुधनी नगर के विभिन्न वार्डों के आछ करोड़ 41 लाख 59 हजार विकास कार्यों का भूमि पूजन, वार्ड 10 में 50 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, वार्ड 13 एवं 14 के छप्पन लाख 44 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन, वार्ड आठ में 12 लाख 40 हजार की लागत से सड़क निर्माण का भूमि पूजन, वार्ड सात में सात लाख 41 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण, वार्ड आठ एवं नव में चार लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
क्या बोले सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर 63 वें जन्मदिन के अवसर पर 63 कन्याओं का पूजन किया. यह सभी कन्याएं केसरिया, सफेद तथा हरे रंग की वेशभूषा में तिरंगे को प्रदर्शित कर रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजी रोटी सरकार की पहली प्राथमिकता है. अन्य स्वरोजगार के साथ बुदनी के खिलौना व्यवसाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी का भी कार्यक्रम ऐतिहासिक किया जाएगा, जो देश के लिए भी प्रेरणा देगा. सीएम ने कहा कि गौरव दिवस का यह संदेश है कि हम बेटियों का सम्मान करें और उनके जन्म लेने पर उनका बाजे बजाकर स्वागत करें.
क्या किया आग्रह
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी को कुपोषण मुक्त बनाया जाएगा और जनसहयोग से हर आंगनबाड़ी को उत्कृष्ट बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री के आव्हान पर अनेक व्यक्तियों ने आंगनबाड़ी गोद भी ली. उन्होंने व्यापारी संघ से आव्हान किया कि वे बुदनी को एक रंग में रंगने के लिए अपने प्रतिष्ठान और अन्य व्यापारिक परिसरों के लिए किसी एक रंग का चयन करें. मुख्यमंत्री ने बुदनी के विकास को गति देंने, निर्माण कार्यो पर निगरानी रखने के लिए नागरिकों से दीनदयाल समितियों के गठन का आग्रह किया. इस अवसर पर बुदनी को अनेक संगठनों द्वारा स्वच्छ, स्वस्थ्य, प्रगतिशील बनाने के लिए संकल्प लेने पर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में होगा जन औषधि सप्ताह का आयोजन, मरीजों को मिलेंगे ये फायदे