MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 7 जनवरी को कोरोना की वापस एंट्री हुई और 3 लोग संक्रमित मिले. इसके बाद बीते 4 दिनों में कोरोना तेजी से फैला, जिससे जिले में मरीजों का आंकड़ा 29 पर पहुंच गया. यह रफ्तार करीब 3 गुना से भी ज्यादा है. इसे देख जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित हैं, तो वहीं बाजार में लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना ही घूम रहे हैं. ऐसे में कहीं कोरोना संक्रमण फैलने से अंदेशा बना हुआ है.
3 जज समेत 29 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीती देर रात प्राप्त हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में अकेले जिला न्यायालय में ही तीन जज और 11 बाबू संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट में 19 व्यक्ति पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव निकले हैं, जिससे जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है.
36 घंटे में मिल रही जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रविवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो अब कोरोना सैंपल जांच के लिए भोपाल के बजाय दिल्ली भेजे जाने लगे हैं, जिससे देरी हो रही है. पहले सैंपल की रिपोर्ट 24 घंटे में आसानी से मिल रही थी. अब 36 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है. इस स्थिति में संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए जरूरी है कि जिस व्यक्ति का सैंपल लिया जाए उसे तत्काल आइसोलेट किया जाए.
डीएम ने दिए सख्ती के निर्देश
सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण और सैंपल की रफ्तार तेज करनी होगी, हल्के लक्षण या बिना लक्षण के पाजिटव रिपोर्ट आ रही है, ऐसे में सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ और पुलिस, मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करें. ग्रामीण क्षेत्र में मास्क लगाएं और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, हाथों को बार-बार धोने की आदत बनाएं, कोविड गाइडलाइन का पालन करने कोटवार मुनादी करें. सभी अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र और कोविड-केयर सेंटर में पर्याप्त दवाएं ऑक्सीजन मीटर, पल्स मीटर, सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
दूसरी लहर में 122 लोगों की हुई थी मौत
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में भयावह स्थिति बन गई थी. दूसरी लहर के दौरान लोगों को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा था. हालत यह थी कि लोगों को आक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा था, वहीं लोग अपने मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर अस्पताल में कहीं बाहर ही आक्सीजन दे रहे थे. इस दौरान करीब 122 मरीजों की मौत हो गई थी. लेकिन आप जिले में तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है, इसके बाद भी लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं, वहीं बाजार में भी दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Digvijay Singh on RSS: दिग्विजय सिंह ने RSS की तुलना दीमक से की, हिंदुत्व को लेकर दिया यह बड़ा बयान