Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर में गुरुवार रात एक डंपर नादान और समापुरा के बीच अनियंत्रित हो कर पलट गया. डंपर के पलटते ही उसमें आग लग गई. वहीं ड्राइवर और हेल्पर समय रहते डंपर से कूद गए इस वजह से उनकी जान बच गई. लेकिन वे मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.  दरअसल जिले के इछावर नसरुल्लागंज मार्ग पर रोड़ निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां रोड ठेकेदार द्वारा इछावर से बोरदी तक एक साइड कम्प्लीट कर दी गई है .वही दूसरी साइड पर काम चल रहा है .इसके चलते रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. गुरुवार रात एक तेज रफ्तार डंपर यहां अनियंत्रित हो कर पलट गया. हालांकि गांव से थोड़ी दूर होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन डंपर पलटते ही उसमे आग लग गई.जिससे ट्रक जल कर खाक हो गया. वहीं ड्राइवर और हेल्पर जान बचाकर मौके से फरार हो गए हैं.

 

जिला प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान

गौरतलब है कि इछावर से नसरुल्लागंज मार्ग से हजारों वाहनों का रोज आना जाना रहता है. सड़क निर्माण के चलते रोजना घटनाएं हो रही है .लेकिन ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही ठेकेदार .घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर के पलटते ही डीजल टंकी खुल गई इसलिए आग लग गई.

 

आग डीजल टंकी फटने के कारण लगी

वहीं इछावर टीआई उषा मारवी ने बताया कि डंपर पलटने की सूचना मिली है.  किसी भी तरह से कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं पाया गया है. संभवत आग डीजल टंकी फटने के कारण लगी है. आग लगने के कारण डंपर भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है, लेकिन डंपर किसका था और चालक कौन था अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें