Sehore Electricity Department JE Attacked: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के इछावर के विद्युत मंडल कार्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर गांव ढाबला माता में एक जेई को कुछ ग्रामीणों ने कुएं में धक्का दे दिया. दरअसल मंगलवार को विद्युत मंडल इछावर के सहायक अधिकारी चंद्रशेखर के नेतृत्व में विभाग का अमला गांव में बकाया बिल और अवैध कनेक्शनों की चेकिंग के लिए गया था. इस दौरान अमला ग्राम ढाबला माता गया, तभी वहां सज्जन सिंह पिता बटू सिंह, भोजराज पिता रमेश परमार और कैलाश पिता देवी सिंह के तीन विद्युत पंप बिना कनेक्शन के अवैध तरीके से चलाते हुए पाए गये. 


कुएं में धक्का देने के बाद बरसाते रहे पत्थर


चेकिंग के दौरान अमला पंचनामा तैयार कर विद्युत उपकरण, स्टार्टर, तार आदि जब्ती की कार्रवाई कर रहा था. तभी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे कुएं के मालिक को कर्मचारियों की कार्रवाई की भनक लगी, जिसके बाद वे कुएं पर आ धमके और कार्रवाई कर रहे कर्मचारियों के साथ अभ्रद व्यवहार व गाली-गलौज करने लगे. वहीं अचानक कुएं के पास ही खड़े जेई चंद्रशेखर को धक्का देकर कुए में फेंक दिया, साथ ही कुएं में अधिकारी को फेंकने के बाद भी कुएं में कुछ लोग जेई पर पथराव करते रहे. लेकिन अधिकारी ने जैसे-तैसे पथराव के हमले से भी बचाव किया और जान बचाकर कुएं से निकले जबकि अमले के कर्मचारियों को डंडे लकड़ियां लेकर मारने के लिए पीछा किया. जहां अमले के कर्मचारी खेतों-खेत अपनी जान बचाकर भाग गए. 


वहीं कुएं पर हमला करने आये लोगों ने अधिकारियों जब्त की सामग्री भी मौके से लेकर भाग गये, साथ ही अधिकारी के दो मोबाइल भी छीन लिये. अब विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इछावर थाने पहुंचकर मामले की एफआईआर इछावर थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


MP News: भिंड जिला शिक्षा अधिकारी का तुगलकी फरमान, कोचिंग और ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब देनी होगी थाने में हाजिरी


जेई मोबाइल भी छीनने का आरोप लगाया


जेई का कहना है कि हमलवारों ने उन्हें कुएं में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि मैं कुएं में पत्थर पकड़े हुए था और वो लोग पत्थर फेंक रहे थे. मेरे साथियों को भी डंडा लेकर मारने दौड़े. उनके जाने के बाद बमुश्किल बाहर निकल पाया. बदमाशों ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया. जब्त सामान भी ले गए हैं. इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि जेई चंद्रशेखर की रिपोर्ट पर 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.


सीहोर शहर में सहायक यंत्री का मोबाइल छीना


सीहोर शहर में सहायक यंत्री से मोबाइल छीनने का एक मामला सामने आया है. सहायक यंत्री शिवानी गुप्ता, कनिष्ठ यंत्री और अन्य बिजलीकर्मियों के साथ भोपाल नाका क्षेत्र में घरों के मीटर की जांच करने पहुंची थीं. इस दौरान हेमेंद्र तोमर पिता अथर सिंह के घर भी मीटर की जांच की जा रही थीं. हेमेंद्र ने सहायक यंत्री से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की, साथ ही सहायक यंत्री का मोबाइल छीनकर धमकी भी दी. अब सहायक यंत्री की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


Hijab Controversy: प्रज्ञा ठाकुर ने Hijab को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- महिलाएं घरों में हिजाब पहनकर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं